AMU: जमानत पर रिहा शरजील उस्मानी ने ट्विटर पर उगला जहर, कहा-बाबरी फिर बनाएंगे

CAA के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हुए प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा के आरोपी शरजील उस्मानी ने एक बार फिर लोगों को भड़काने का काम किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 17, 2020, 09:03 AM IST
    • उस्मानी को 10 जुलाई को आतंकवाद रोधी दस्ते ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था
    • पुलिस ने उस्मानी पर एएमयू में हुए सीएए विरोधी आंदोलन की Planning करने वाला बताया था
    • इसी महीने जमानत पर रिहा किया गया है.शरजील उस्मानी
AMU: जमानत पर रिहा शरजील उस्मानी ने ट्विटर पर उगला जहर, कहा-बाबरी फिर बनाएंगे

नई दिल्ली: एक तरफ दिल्ली पुलिस दिल्ली में हुए दंगों (delhi riots) को लेकर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर रही है, वहीं दूसरी ओर नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में भड़काऊ बयान और भाषणबाजी का दौर अब भी जारी है. समाज में जहर फैलाने की कोशिश की जा रही है. उत्तर प्रदेश में AMU की जमीन से इस बार यह कोशिश की है. जमानत पर रिहा हुए शरजील उस्मानी भड़काऊ बयान दिय़ा है. 

ट्विटर हैंडल के कवर पर लगाई भड़काऊ फोटो
जानकारी के मुताबिक,  CAA के खिलाफ उत्तर प्रदेश (Utter Pradesh) के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में हुए प्रदर्शन के बाद भड़की हिंसा के आरोपी शरजील उस्मानी ने एक बार फिर लोगों को भड़काने का काम किया है.

उस्मानी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कहा है कि बाबरी दोबारा बनाएंगे. उसने ट्विटर के कवर पर एक फोटो लगाई है, जिसमें उसके मंसूबे दर्ज हैं. शरजील ने एक लेटर भी पोस्ट किया है. 

लेटर में भी CAA के खिलाफ भड़काने की कोशिश
शरजील ने एक ट्वीट कर कहा, 'आप सभी की प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. मैं आपके कॉल और संदेशों का जवाब न दे सकने के लिए माफी चाहता हूं. मेरा फोन और अन्य सामान अभी भी एटीएस के पास हैं. मैं डुप्लिकेट सिम कार्ड के माध्यम से इन प्लेटफार्मों तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम हूं.'

शरजील ने इस ट्वीट में एक लेटर भी पोस्ट किया है जिसमें एक बार फिर से मुस्लिम आबादी को सरकार और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ भड़काने की कोशिश की गई है.

यह है शरजील उस्मानी की कुंडली
शरजील AMU के ही वरिष्ठ शिक्षक का बेटा है. उस्मानी को 10 जुलाई को आतंकवाद रोधी दस्ते ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था. पिछले साल दिसंबर में AMU में CAA विरोधी प्रदर्शनों के मामले में उसे गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने उस्मानी पर एएमयू में हुए सीएए विरोधी आंदोलन की Planning करने वाला बताया था. उस्मानी AMU का पूर्व छात्र नेता रहा है, जिसे इसी महीने जमानत पर रिहा किया गया है.

यह भी पढ़िएः Delhi Riots: 20 हजार पन्नों की एक और चार्जशीट में दिल्ली जलाने वालों की कुंडली

Yogi Against Crime: मुख्तार अंसारी के बेटे इनामी बदमाश घोषित, 25-25 हजार का इनाम

ट्रेंडिंग न्यूज़