कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah पं. बंगाल पहुंच चुके हैं. उनका दो दिवसीय दौरा जारी है, जिसका आज रविवार को दूसरा दिन है. इधर TMC में लगातार खलबली मची हुई है. CM Mamta के सबसे बड़े सिपाही शुवेंदु अधिकारी BJP में शामिल हो गए हैं. इसी के साथ TMC के नौ विधायक भी BJP में आ गए हैं.
Bengal Election की सरगर्मियों के बीच Amit Shah का यह शनिवारी मास्टर स्ट्रोक रहा. इसी के साथ किसान के घर भोजन करना Farmers Protest को लेकर संदेश बना. दो दिन में पहले दिन को तो यह सफलताएं रहीं, अब नजर है रविवार के दिन पर...
आज Amit Shah किन तीरों से किन लक्ष्यों पर निशाना लगाते हैं.
शांति निकेतन जाएंगे
गृहमंत्री के आज के कार्यक्रम भी तय हैं. रविवार को Amit Shah दोपहर 12.40 बजे विश्वभारती विश्वविद्यालय पहुंचेंगे. इसके लिए वह अब से कुछ ही देर में वेस्टीन होटल से वीरभूम के लिए रवाना होंगे. 11 बजे से 12.40 बजे वीरभूम के विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांति निकेतन जाएंगे.
यहां वह रवींद्र भवन में गुरु Rabindranath Tagore को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. विश्वविद्यालय के संगीत भवन जाएंगे और वहीं पर बांग्लादेश भवन सभागार में संबोधन देंगे.
आज का भोजन होगा खास
रविवार को Amit Shah एक बाउल गायक के घर भोजन करेंगे. दोपहर का यह भोज इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बाउल, पं. बंगाल की सांस्कृतिक विरासत और धरोहर है.
यह उसकी पहचान है. यह एक विशेष लोक गीत है, जो धर्म सम्मत है, इसमें भगवान विष्णु के भजन और निर्गुण भजन भी शामिल होते हैं. Amit Shah बाउल गायक के घर भोजन करेंगे.
बोलपुर सर्कल तक रोड शो
Amit Shah बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रोड शो करेंगे. 1 किलोमीटर का रोड शो है. Shah का यह कार्यक्रम दोपहर 2 से 4 बजे तक होगा. इसके बाद शाम पांच बजे वह कैमेलिया कुटीर रिसॉर्ट में प्रेस वार्ता करेंगे. 5.45 बजे रिसोर्ट से दुर्गापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएंगे.
एक नजर में आज के कार्यक्रम
20 दिसंबर को दोपहर 12.40 बजे विश्वभारती यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे
दोपहर 1 बजे एक बाउल लोक गायक के घर पर लंच करेंगे..
दोपहर 2 से 4 बजे तक हनुमान मंदिर से बोलपुर चौराहे तक रोड शो करेंगे
शाम 5 बजे कैमेलिया रिजॉर्ट बोलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
यह भी पढ़िएः Bengal Election से पहले दीदी को झटका, शुवेंदु अधिकारी के साथ 9 विधायक BJP में शामिल
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...