नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव अब अपने पूरे शबाब पर है. राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं इसके बाद हर विधानसभा सीट पर किसकी लड़ाई किससे है, यह जंग खुलकर सामने आ गई है. इसी के साथ जनता जनार्दन को रिझाने का भी दौर शुरू हो चुका है. नेता घर-गली, द्वार पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह भी आज (गुरुवार) को मैदान में उतरेंगे. वह दिनभर में दिल्ली में कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे, इसके अलावा दो खास रैलियों को भी संबोधित करेंगे.
Union Home Minister & BJP leader Amit Shah to hold two public rallies in Delhi today. #DelhiElections2020 (file pic) pic.twitter.com/CC4bGuGDnT
— ANI (@ANI) January 23, 2020
गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियां करेंगे. भाजपा इस दिल्ली विधानसभा चुनाव में जी जान से जुटी है. अमित शाह के अलावा अन्य स्टार प्रचारक भी अपने-अपने क्षेत्र में कमान संभालेंगे. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जगत प्रकाश नड्डा आज आगरा में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में आयोजित रैली से पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर अपनी सियासी पारी की शुरुआत करेंगे.
प्रचार में नेताओं के साथ अभिनेता भी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ना केवल नेता अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे बल्कि अभिनेता भी रोड-शो करके वोट मांगने के लिए जुटेंगे. दिल्ली वालों से वोट मांगने के लिए बॉलीवुड के कलाकारों के साथ भोजपुरियां कलाकार भी वोट मांगते दिखेंगे. बॉलीवुड कलाकारों में भाजपा के लिए हेमा मालिनी दिल्ली से वोट मांगते हुए सड़कों पर दिखेंगी तो सन्नी देओल भी लोगों के बीच पहुंचेंगे और वोट मांगेंगे.
भोजपुरी के कलाकार रहे और अब गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी दिल्ली में भाजपा के लिए वोट मांगेंगे. निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी भी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं. हंस राज हंस भी प्रचार में दिखेंगे.
भाजपा के चुनाव प्रचार में तड़का लगाएंगी सपना चौधरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी भी प्रचार अभियान में सक्रिय रहेंगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि संसदीय चुनाव के दौरान भी सपना चौधरी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. इस चुनाव में भी वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. पिछले वर्ष सपना चौधरी भाजपा में शामिल हुई थीं.
दिल्ली के चुनावी रण में बढ़ रही सरगर्मी! भाजपा और कांग्रेस ने खेला ये दांव