UP Election 2022: BJP ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किन-किन दिग्गजों को मिला टिकट

यूपी के लिए बीजेपी ने 91 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है.अयोध्या से वेद प्रकाश, इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थनाथ सिंह और देवरिया से शलभमणि त्रिपाठी को टिकट दिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 28, 2022, 03:32 PM IST
  • बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों की लिस्ट
  • अयोध्या से वेद प्रकाश, देवरिया से शलभ मणि
UP Election 2022: BJP ने जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए किन-किन दिग्गजों को मिला टिकट

नई दिल्ली: यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 91 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है. कुंडा से सिंधुजा मिश्रा को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में 9 महिला प्रत्याशी हैं.

CM योगी के मीडिया सलाहकार को टिकट

इनके अलावा योगी के मीडिया सलाहकार शलभमणि को देवरिया और राज्यमंत्री श्रीराम चौहान को खजनी से टिकट दिया गया है. पहले माना जा रहा था की चौहान को धनघटा से टिकट मिल सकता है.

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को 91 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में बीजेपी ने जारी की 91 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. अयोध्या से वेद प्रकाश गुप्ता को टिकट मिला, प्रयागराज पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह को टिकट मिला.

नीचे देखिए पूरी लिस्ट-

फेफना विधानसभा से उपेंद्र तिवारी को टिकट
इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा से सिद्धार्थनाथ सिंह को टिकट
इलाहाबाद दक्षिण विधानसभा से नंद कुमार गुप्ता नंदी को टिकट
जगदीशपुर विधानसभा से सुरेश कुमार पासी को टिकट
पथरदेवा विधानसभा से सूर्यप्रताप शाही को टिकट
देवरिया विधानसभा से शलभमणि त्रिपाठी को टिकट
कादीपुर विधानसभा से राजेश गौतम को टिकट
भोगनीपुर विधानसभा से राकेश सचान को टिकट
तिंदवारी विधानसभा से रमाकेश निषाद को टिकट
रामपुर खास विधानसभा से नागेश प्रताप सिंह को टिकट
बाबागंज से विधानसभा से केशव पासी को टिकट
कुंडा विधानसभा से सिंधुजा मिश्रा को टिकट
पिपराईच विधानसभा से महेंद्र पाल सिंह को टिकट
बिसवां विधानसभा से निर्मल वर्मा बीजेपी को टिकट
तिलोई विधानसभा से मयंकेश्वर सिंह को टिकट
सरेनी विधानसभा से धीरेंद्र बहादुर सिंह को टिकट
सहजनवां विधानसभा से प्रदीप शुक्ला को टिकट
खजनी विधानसभा से से श्रीराम चौहान को टिकट
बांसगांव विधानसभा से विमलेश पासवान को टिकट
चिल्लूपार विधानसभा से राजेश त्रिपाठी को टिकट
फाजिलनगर विधानसभा से सुरेंद्र कुशवाहा को टिकट
कुशीनगर विधानसभा से पीएन पाठक को टिकट
हाटा विधानसभा से मोहन वर्मा को टिकट
रुद्रपुर विधानसभा से जयप्रकाश निषाद को टिकट
पथरदेवा विधानसभा से सूर्यप्रताप शाही को टिकट
रामपुर कारखाना विधानसभा से सुरेंद्र चौरसिया को टिकट
बरहज विधानसभा से दीपक मिश्रा को टिकट
गोपालपुर विधानसभा से सत्येंद्र राय को टिकट
आजमगढ़ विधानसभा से अखिलेश मिश्रा को टिकट
दीदारगंज विधानसभा से कृष्ण मुरारी को टिकट
लालगंज विधानसभा से नीलम सोनकर को टिकट
मेहनगर विधानसभा से मंजू सरोज को टिकट

इसे भी पढ़ें- नवजोत सिद्धू को बड़ी बहन ने बताया लालची, '..जब जायदाद की खातिर मां को घर से निकाला'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़