राजस्थान चुनाव: BJP ने 40 और कैंडिडेट के नाम किए फाइनल, कल आ सकती है लिस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की बची हुई सभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 1, 2023, 10:46 PM IST
  • 40 से ज्यादा नाम हुए फाइनल.
  • अन्य नामों पर भी चर्चा जारी.
राजस्थान चुनाव: BJP ने 40 और कैंडिडेट के नाम किए फाइनल, कल आ सकती है लिस्ट

नई दिल्ली. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 40 और कैंडिडेट के नाम फाइनल कर दिए हैं. इन प्रत्याशियों की लिस्ट कल यानी गुरुवार को सामने आ सकती है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की बची हुई सभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई.

चालीस से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर
एक समाचार एजेंसी ने पार्टी सूत्रों के जरिए यह जानकारी दी है कि 40 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग गई है.बीजेपी हेडक्वार्टर में राजस्थान के उम्मीदवारों को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, देवेंद्र फडणवीस, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव और सत्यनारायण जटिया सहित केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल अन्य नेता भी मौजूद थे. 

साथ ही बैठक में राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान पार्टी अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, कैलाश चौधरी, राजेंद्र सिंह राठौड़, अर्जुन राम मेघवाल, ओम माथुर और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी में शामिल अन्य नेता भी शामिल हुए.

प्रह्लाद जोशी के घर अहम बैठक
पार्टी के हेडक्वार्टर में हुई बैठक के बाद राजस्थान कोर कमेटी के सभी नेता राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी के घर पहुंचे. यहां पर बची हुई अन्य सीटों पर फिर से विचार-मंथन किया जा रहा है.बीजेपी दो लिस्ट जारी कर चुकी है, जिनमें पार्टी कुल मिलाकर अब तक 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. पार्टी को अभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करना है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: प्रत्याशियों के सेलेक्शन में सोशल इंजीनियरिंग अपना रहीं BJP-कांग्रेस, जाट-राजपूतों को फायदा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़