UP Election 2022: भाजपा का आरोप, पिछड़े वर्ग के लोगों की अनदेखी करते रहे स्वामी प्रसाद मौर्य

यूपी का चुनावी घमासान लगातार परवान चढ़ रहा है. भाजपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाया है कि उन्हें पहले कभी ओबीसी वालों की चिंता नहीं रही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2022, 02:54 PM IST
  • भाजपा ने स्वामी प्रसाद को जमकर कोसा
  • 'उन्हें पता था कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा'
UP Election 2022: भाजपा का आरोप, पिछड़े वर्ग के लोगों की अनदेखी करते रहे स्वामी प्रसाद मौर्य

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव में लगातार नया मोड़ आ रहा है. जहां स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा को अलविदा कहा, तो वहीं उन्होंने 14 तारीख को सपा की साइकिल पर सवार होने की बात कही है. इस बीच यूपी के वरिष्ठ मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मौर्य पर तीखा प्रहार किया है.

5 साल के काम का हिसाब कब देंगे मौर्य?

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने पांच वर्षों में मंत्री के रूप में कभी भी पिछड़ी जातियों, दलितों या युवाओं के हितों की अनदेखी करने वाली राज्य सरकार के बारे में कोई चिंता नहीं जताई.

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने काम नहीं किया और आखिरी मिनट में चीजें होने की उम्मीद की, वे भी समझ गए कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं. उसी के कारण पार्टी छोड़कर चले गए. उन्हें पता था कि उन्हें टिकट नहीं मिलेगा.

जब योगी सरकार पर स्वामी ने साधा निशाना

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने त्याग पत्र में उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मौर्य ने भाजपा छोड़ने के साथ ही पार्टी पर पिछड़े समुदाय के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया.

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मौर्य अपने बेटे उत्कर्ष मौर्य के लिए टिकट के लिए मशक्कत कर रहे थे. उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य पहले से ही बदायूं से सांसद हैं.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुझे आश्चर्य है, हम कैबिनेट और कई अन्य मंत्रियों के समूह में एक साथ बैठे है. जब हम साथ थे, उन्होंने हमेशा प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी सरकार ने मोदी सरकार के साथ मिलकर दलितों के लिए, ओबीसी, किसानों के लिए अधिकतम किया है.

इसे भी पढ़ें- UP Election: सपा नेता ने योगी के लिए हवाई टिकट तो स्वतंत्र देव के लिए भेजा ताला

मौर्य का पूर्वी उत्तर प्रदेश में 35 फीसदी गैर-यादव ओबीसी के बीच दबदबा है. उनके भाजपा से बाहर होने से तीन अन्य विधायकों - रोशन लाल वर्मा, बृजेंद्र प्रजापति और भगवती शरण सागर ने भी इस्तीफा दे दिया है. तीनों ने योगी सरकार पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ें- UP Election 2022: 14 जनवरी को अखिलेश यादव की साइकिल पर सवार होंगे स्वामी प्रसाद मौर्य

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़