Lok Sabha Chunav 2024: कब आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, जानें किन सांसदों के टिकट पर खतरा?

 BJP second List Lok Sabha chunav: 6 या 7 मार्च को भाजपा की CEC की दूसरी बैठक हो सकती है. इस बैठक के बाद भाजपा दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है. इसमें कई नए नाम देखने को मिल सकते हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 4, 2024, 09:57 AM IST
  • 8 मार्च तक जारी हो सकती है दूसरी लिस्ट
  • पहले होगी CEC की दूसरी बैठक
Lok Sabha Chunav 2024: कब आ सकती है BJP की दूसरी लिस्ट, जानें किन सांसदों के टिकट पर खतरा?

नई दिल्ली: BJP second List Lok Sabha chunav: भाजपा ने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए पहली लिस्ट निकाल दी है. इस लिस्ट में कई दिग्गजों को किनारा किया गया. अब दूसरी लिस्ट को लेकर भाजपा नेताओं की धड़कन बढ़ी हुई है. माना जा रहा है कि दूसरी लिस्ट में पार्टी बड़ी संख्या में टिकट काट सकती है. 

कब आएगी दूसरी लिस्ट?
दरअसल, 6 या 7 मार्च को भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक होनी है. इस बैठक में दूसरी सूची के नाम फाइनल होंगे. इसके बाद 7 या 8 मार्च को दूसरी लिस्ट जारी करने की संभावना है. इस लिस्ट में यूपी, महाराष्ट्र, तेलंगाना और राजस्थान समेत कई राज्यों से नाम हो सकते हैं.  

किनका कट सकता है टिकट?
पहली लिस्ट में उन सांसदों का टिकट काटा गया है, जो अक्सर विवादों में रहते थे या विवादित बयान देते थे. इनमें साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, रमेश बिधूड़ी और प्रवेश वर्मा जैसे सांसदों का नाम शामिल है. दूसरी लिस्ट में भी पार्टी विवादित चेहरों से किनारा कर सकती है. इनमें सबसे प्रमुख नाम कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) का है. बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का भी आरोप लगाया था. 

सुल्तानपुर और पीलीभीत में भी नए नाम संभव
सुल्तानपुर और पीलीभीत की सीट पर प्रत्याशी बदला जा सकता है. बीते कई महीनों से मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) पार्टी से नाराज चल रहे हैं. वरुण तो खुले तौर पर पार्टी विरोधी बयान देते रहे हैं. भाजपा टिकट काटकर अनुशासनात्मक कार्रवाई का संदेश दे सकती है.  

ये भी पढ़ें- संदेशखाली मामले का होगा असर! बंगाल में बढ़ेंगी बीजेपी की सीटें? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़