नई दिल्ली: यूपी चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में किसानों पर खास ध्यान दिया गया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किसानों से जुड़े 13 मुद्दों को शामिल किया है.
किन 13 मुद्दों को लेकर किसानों से वोट मांगेगी भाजपा?
1). अगले 5 वर्ष में हम सभी किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे.
2). हम ₹5,000 करोड़ की लागत के साथ मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत सभी लघु एवं सीमांत किसान के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक निमाण के लिए अनुदान दान करेंगे
3). हम ₹25,000 करोड़ की लागत के साथ सरदार वल्लभ भाई पटले एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मशीन बनाकर देश भर में छंटाई एवं ग्रेडिंग यूनिट, कोल्ड चेन चेम्बर्स, गोदाम,प्रोसेसिंग सेंटर आदि का निर्माण करेंगे
4). हम ₹1,000 करोड़ का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर किसान को आलू, टमाटर एवं प्याज जैसी सभी फसल का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करेंगे
5). हम ₹5,000 करोड़ की लागत के साथ गन्ना मिल
नवीनीकरण मिशन के अंतगत चीनी मल का नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण करेंगे. साथ ही, स्थानीय मांग के अनुसार देश में नई सहकारी चीनी मिल स्थापित करेंगे
6). हम अगले 5 वर्ष में सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेंहू एवं धान की खरीद को और मजबूत करेंगे
7). हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गन्ना किसान को 14 दिनों केभीतर उनका भुगतान प्राप्त हो, और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिल से ब्याज वसूल करके गन्ना किसान को ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा.
8). हम अगले 5 वर्ष में ₹1,000 करोड़ की लागत द्वारा देश को, नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत, दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बनाए रखेंगे. इसके लिए हम गांव में दुग्ध सहकारी समितियां गठित कर दुग्ध उत्पादकों को गांव में ही उनके दूध के उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराएंगे.
9). हम प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप दान करते रहेंगे. साथ ही, हम किसानों की आय बढ़ाने के लिए सौर ऊर्जा से उत्पन्न अतिरिक्त बिजली को बेचने की उचित व्यवस्था करेंगे.
10). हम 4,000 नए फसल-विशिष्ट एफ.पी.ओ. (FPO) स्थापित करके, प्रत्येक एफ.पी.ओ. को ₹18 लाख तक की वित्तीय सहायता दान करेंगे.
11). हम मिशन प्राकृतिक खेती के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में प्रत्येक गांव में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देंगे.
12). हम प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसत करेंगे.
13). हम प्रदेश में निषादराज बोट सब्सिडी योजना शुरू करेंगे, जिसके अंतर्गत मछुआरों को ₹1 लाख तक की नाव 40% सब्सिडी पर उपलब्ध कराएंगे. हम मछली बीज उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए 25% तक की सब्सिडी दान करेंगे एवं 6 अल्ट्रा मॉडल में मंडी स्थापित करेंगे.
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इन 13 मुद्दों को शामिल करके किसानों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है. हालांकि सपा और आरएलडी गठबंधन ये दावा कर रहे हैं कि यूपी के किसान उनके साथ हैं.
इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: कांग्रेस ने 28 उम्मीदवारों की सूची की जारी, इन सीटों पर बदले कैंडिडेट
कृषि कानूनों को लेकर हुए संग्राम के बाद भाजपा के लिए ये चुनाव किसी बड़ी लड़ाई से कम नहीं है. ऐसे में भाजपा अपनी कोशिश में कोई कमी नहीं रखना चाहती है.
इसे भी पढे़ं- गोवाः अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बरसीं प्रियंका गांधी, कहा- यूपी जाइये, लौटकर यहां कड़ी मेहनत कीजिए
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.