Ghosi UP By election Result: घोसी में सपा की बड़ी जीत, जानें कितने मार्जिन से हारी भाजपा

UP Ghosi By election Result 2023: घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना खत्म हो चुकी है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला था. बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान मैदान में थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2023, 07:30 PM IST
  • समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की
  • भाजपा की घोसी में बड़ी हार
Ghosi UP By election Result: घोसी में सपा की बड़ी जीत, जानें कितने मार्जिन से हारी भाजपा

नई दिल्लीः UP Ghosi By election Result 2023: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है. इस सीट पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला था. समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 42759 वोटों से पटखनी दी है. 

किसको कितने वोट मिले
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, घोसी सीट पर सुधाकर को सिंह 1 लाख 24 हजार 427 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के दारा सिंह चौहान को 81 हजार 668 वोट मिले. तीसरे नंबर पर पीस पार्टी के सनाउल्लाह खान हैं, जिन्हें 2 हजार 570 वोट मिले हैं.

शिवपाल यादव का ट्वीट वायरल
चुनाव प्रचार के दौरान सुभसपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा था कि शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे. लेकिन अब शिवपाल के एक ट्वीट ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. शिवपाल यादव ने सपा को बढ़त मिलती देख ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, 'समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद'. इसके बाद साफ हो गया है कि चाचा-भतीजे के रिश्ते सामान्य हैं.

10 प्रत्याशी थे मैदान में 

बता दें इस चुनावी दंगल में 10 प्रत्याशी मैदान में थे. इस क्षेत्र में पिछले चार चुनावों दो बार सपा तो 2 बार बीजेपी ने बाजी मारी है. पांच सितंबर को मतदान में चार लाख से अधिक वोटरों में से लगभग 50 फीसदी ने मतदान किया था. 

एनडीए और इंडिया गठबंधन का भविष्य होगा तय
बता दें कि करीब 16 माह में सपा से विधायक का पद त्याग कर भाजपा से विधायक बनने की फिराक में लगे दारा सिंह चौहान यह चुनाव बड़े मार्जिन से हारे हैं. घोसी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम एनडीए व विरोधी दलों के इंडिया गठबंधन का भविष्य भी तय करेगा.

यह भी पढ़िएः G20 Summit: दिल्ली में मिनी लॉकडाउन! आज से मेट्रो, बस-रेलवे, ऑनलाइन डिलीवरी को लेकर क्या हैं प्रतिबंध, जानें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़