निगम बोध घाट का क्या इतिहास, जहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

Manmohan Singh Funeral: निगम बोध घाट वर्तमान में दिल्ली का सबसे व्यस्त शमशान घाट है. माना जाता है कि इसकी स्थापना महाभारत काल में  पांडवों के सबसे बड़े भाई और इंद्रप्रस्थ के राजा युधिष्ठिर ने की थी. यहां पर हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 28, 2024, 09:41 AM IST
  • निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार
  • दिलचस्प है निगम बोध घाट का इतिहास
निगम बोध घाट का क्या इतिहास, जहां होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली: Manmohan Singh Funeral: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर 2024 की रात 9 बजकर 51 मिनट पर निधन हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री की रात में अचानक तबियत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें AIIMS लाया गया. कई कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. बता दें कि मनमोहन सिंह ने 92 की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट में किया जाएगा.  

निगम बोध घाट में होगा अंतिम संस्कार 
मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर रिंग रोड पर ISBT कश्मीरी गेट से सटे निगम बोध घाट में होगा. दिल्ली का यह सबसे पुराना घाट लाल किले के पीछे स्थित है. निगम बोध घाट सबसे व्यस्त घाटों में से एक है. यहां एक दिन में औसतन 50-50 शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. 

घाट से जुड़ी मान्यता 
निगम बोध घाट वर्तमान में दिल्ली का सबसे व्यस्त शमशान घाट है. माना जाता है कि इसकी स्थापना महाभारत काल में  पांडवों के सबसे बड़े भाई और इंद्रप्रस्थ के राजा युधिष्ठिर ने की थी. यहां पर हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाता है. घाट के द्वार के पास ही भगवान शिव को समर्पित नीली छतरी मंदिर है. मान्यताओं के मुताबिक इसे भी युधिष्ठिर ने ही स्थापित किया था. बता दें कि कोरोना काल में यहां बड़ी संख्या में लोगों की लाशें जली थीं. 

इन बड़ी हस्तियों का यहां हुआ अंतिम संस्कार 
निगम बोध घाट में भारत की कई बड़ी-बड़ी हस्तियों का अंतिम संस्कार हुआ है. यहां दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भाजपा के कद्दावर नेता अरुण जेटली का भी अंतिम संस्कार किया जा चुका है. शीला दीक्षित का निधन 20 जुलाई 2019 को हुआ था. वहीं अरुण जेटली का निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ था.  

यह भी पढ़िएः क्यों मनमोहन सिंह ने पीएम राहत कोष में जमा करा दिया था विदेश की कमाई का एक हिस्सा, कभी इसे प्रचारित भी नहीं किया

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़