Gujarat Chunav Date 2022: आज दोपहर 12.00 बजे गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा

Gujarat Vidhan Sabha Election Date 2022: निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे घोषणा करेगा. इससे पहले चुनाव आयोग ने स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात के लिए भी वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. वहीं पिछले कई विधानसभा चुनाव से गुजरात में दो चरणों में मतदान होता रहा है. और मतगणना की बात करें तो ये हिमाचल प्रदेश के साथ होती रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2022, 11:32 AM IST
  • गुजरात विधानसभा कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त होगा
  • गुजरात में 182 विधानसभा सीट है, बहुमत का आंकड़ा 92 सीट का है
Gujarat Chunav Date 2022: आज दोपहर 12.00 बजे गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा

नई दिल्ली: Gujarat Vidhan Sabha Election Date 2022 निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे घोषणा करेगा. आयेाग ने इस संबंधी घोषणा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया है. गुजरात में दिसंबर के पहले सप्ताह में दो चरणों में मतदान होने की संभावना है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी, 2023 को समाप्त होगा।

मतगणना 8 दिसंबर को हो सकती है
आपको बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव की परंपरा का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने इस महीने की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश चुनाव की तारीखों के साथ गुजरात चुनाव की घोषणा नहीं की थी. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के लिए मतगणना की तारीख को मतदान के करीब एक महीने बाद रखते हुए स्पष्ट संकेत दिया था कि गुजरात के लिए भी वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. 

2017 के विधानसभा चुनाव के वक्त भी हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों राज्यों में अलग-अलग तारीखों पर चुनाव की घोषणा की गई थी, लेकिन मतगणना एक साथ हुई थी. 1998 से लेकर 2012 के बीच होने वाले तीनों विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था. 

पिछले चुनावों में मतदान कब हुआ
आपको बता दें कि मौजूदा 14 वीं गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. गुजरात में 182 विधानसभा सीट है. वहीं बहुमत का आंकड़ा 92 सीट का है. गुजरात में इससे पहले 2017 में 9 और 14 दिसंबर, 2012 में 13 और 17 दिसंबर और 2007 में 11 और 16 दिसंबर को चुनाव हुए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ा, हर ओर छाई जहरीली धुंध, जानें आपके इलाके में कितना एक्यूआई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़