भोपाल: मध्यप्रदेश में इन दिनों 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान चल रहा है. BJP और Congress के वरिष्ठ नेता अधिकतम सीटें जीतने के लिए आक्रामक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच महिला नेता इमरती देवी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बेहद आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिसकी हर तरफ आलोचना हो रही है.
कमलनाथ ने इमरती देवी को बताया 'आइटम'
एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है - ये कमलनाथ जी की मानसिकता को भी दर्शाता है। महिलाओं के साथ ही समूचे दलित समाज का अपमान करने वाले ऐसे मगरूर नेता को सबक सिखाने का समय आ गया है I pic.twitter.com/ipz2jCYkOV
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) October 18, 2020
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को ग्वालियर जिले के डबरा दौरे पर थे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने इमरती देवी को लेकर एक अमर्यादित बयान दे डाला. बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी पर तंज कसते हुए कहा कि आप तो उसे मुझसे ज्यादा पहचानते हैं, आपको मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है.
गौरतलब है कि ये शब्द बोलकर कमलनाथ मुस्कुराने लगे जो बेहद शर्मनाक और बेहूदगी से भरी थी. उनकी मुस्कान डबल मीनिंग वाली थी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी तालियां बजाते हुए ठहाके लगाने शुरू कर दिए. कमलनाथ ने इमरती देवी को जलेबी भी कहा था.
क्लिक करें- असम मिजोरम बॉर्डर पर हिंसक झड़प, हरकत में गृह मंत्रालय और PMO
सिंधिया और मायावती ने की आलोचना
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान के बाद के बाद से ही बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सिंधिया ने भी नराजगी जताई है. सिंधिया ने वीडियो ट्वीट करते हुए लोगों से कमलनाथ को सबक सिखाने को कहा. सिंधिया ने लिखा कि एक गरीब और मजदूर परिवार से आगे आईं दलित नेता इमरती देवी जी को आज डबरा में आइटम और जलेबी कहना अत्यंत निंदनीय और आपत्तिजनक है.
कमलनाथ द्वारा इमरती देवी को आइटम-जलेबी कहने पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने नराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नेता की तरफ से की गई टिप्पणी महिला विरोधी और अति शर्मनाक है. कांग्रेस आलाकमान को इस बयान के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234