नई दिल्लीः UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया है. योगी आदित्यनाथ को जहां एक लाख से अधिक वोटों से जीत मिली है. वहीं, प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं. उन्हें जिस उम्मीदवार ने मात दी है उसका नाम है पल्लवी पटेल. पल्लवी पटेल ने केशव प्रसाद मौर्य को 7,337 वोटों से हराया. पल्लवी पटेल सपा गठबंधन की उम्मीदवार थीं. लेकिन उससे भी बड़ी पहचान उनकी ये है कि वो भाजपा की सहयोगी अपना दल मुखिया और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन हैं.
दोनों बहनों में है विवाद
पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की बहन हैं. हालांकि दोनों के बीच विवाद होने के कारण वे काफी समय से अनुप्रिया पटेल का विरोध करते रही हैं. अब पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर कौशांबी (Kaushambi) की सिराथू (Sirathu) सीट पर उम्मीदवार थीं. उन्होंने बीते आठ फरवरी को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. जिसमें बताया है कि उनकी कुल संपत्ति 3.35 करोड़ रूपए है.
कितनी है संपत्ति
पल्लवी पटेल ने अपने नामांकन में संपत्ति का विस्तृत ब्यौरा दिया है. उनके हलफनामें में दी गई जानकारी के अनुसार पल्लवी पटेल के पास कुल 3.35 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास चल संपत्ति के रुप में 55 लाख रूपए हैं. जबकि उनके पति के पास चल संपत्ति के रुप में 18 लाख रुपए हैं.
वर्चस्व की जंग में अलग हुईं बहनें
सिराथू से डिप्टी सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं पल्लवी के दर्शनशास्त्र की डिग्री है. उन्होंने अपनी आमदनी का जरिया व्यवसाय को बताया है. बता दें कि पल्लवी पटेल की मां कृष्णा पटेल हैं. जबकि उनके पिता का डॉ. सोनेवाल पटेल हैं. उन्होंने ही अपना दल नाम की पार्टी बनाई थी. इसी पार्टी पर वर्चस्व की जंग दोनों बहनों के बीच चल रही है. इन्होंने अपना दल कमरेवादी बनाया है. जिसकी अध्यक्ष मां कृष्णा पटेल हैं. उनकी पार्टी का सपा के साथ गठबंधन है.
यह भी पढ़िएः LIVE UP Chunav Result 2022: BJP की प्रचंड जीत पर बोले मोदी- यूपी में जातिवाद नहीं, विकासवाद है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.