BJP का सोनार बांग्ला 'संकल्प': घुसपैठियों से मुक्त होगा बंगाल

बंगाल के लिए बीजेपी अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कोलकाता से अमित शाह ने मेनिफेस्टो जारी किया. इस घोषणापत्र का नाम 'सोनार बांग्ला संकल्प पत्र 2021' दिया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 21, 2021, 08:03 PM IST
  • BJP  के पिटारे में बंगाल के लिए क्या है?
  • मेनिफेस्टो से बीजेपी जीतेगी आधी जंग!
BJP का सोनार बांग्ला 'संकल्प': घुसपैठियों से मुक्त होगा बंगाल
Live Blog

21 March, 2021

  • 19:08 PM

    कोलकाता में 10 मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने का ऐलान किया

  • 19:08 PM

    22 हजार करोड़ का कोलकाता विकास फंड जारी होगा

  • 19:02 PM

    बांग्ला की पढ़ाई 10वीं तक जरूरी होगा, नयी पर्यटन नीति बनाएंगे

  • 19:01 PM

    कोलकाता में सोनार बांग्ला संग्रहालय बनाने का ऐलान

  • 19:00 PM

    धार्मिक स्थलों का आधुनिकीकरण करने का ऐलान, आधुनिकीकरण के लिए 100 करोड़ दिया जाएगा

  • 18:59 PM

    अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने ऐलान किया कि रेल परियोजनाओं को पूरा करेंगे

  • 18:59 PM

    बस सेवा और बंदरगाहों का आधुनिकीकरण करने का ऐलान

  • 18:58 PM

    राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों को 25 लाख रुपया देने का ऐलान

  • 18:57 PM

    राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों को सहायता देने का ऐलान

  • 18:55 PM

    कोयला माफिया के लिए अलग टास्क फोर्स का गठन करने का ऐलान

  • 18:53 PM

    राहत कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच कराने का ऐलान

  • 18:50 PM

    खेलो बांग्ला महाकुंभ का आयोजन, सोनार बांग्ला आयोग बनाएंगे.

  • 18:49 PM

    BJP ने ऐलान किया कि क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देंगे

  • 18:49 PM

    महिलाओं के लिए KG-PG तक फ्री शिक्षा देने का ऐलान

  • 18:20 PM

    घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे, शरणार्थी परिवार को प्रति वर्ष 10 हजार देने का ऐलान

  • 18:20 PM

    घुसपैठ को पूरी तरह से रोकेंगे, शरणार्थी परिवार को प्रति वर्ष 10 हजार देने का ऐलान

  • 18:19 PM

    कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग के तहत वेतन बढ़ाने का ऐलान

  • 18:18 PM

    'पिछले 10 वर्षों में, ममता जी ने सिर्फ 3 मोर्चों पर अच्छा प्रदर्शन किया है.'

    '1. प्रशासन का राजनीतिकरण'
    '2. राजनीति का अपराधीकरण'
    '3. भ्रष्टाचार का संस्थागतकरण'

  • 18:17 PM

    अमित शाह ने कहा कि 'बंगाल महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित राज्यों में से एक में बदल गया है. वर्षों से निष्क्रियता ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया है और रोजगार के प्रवाह को रोक दिया है. पिछले 10 वर्षों में, टीएमसी के बीमार शासन ने बंगाल के इतिहास में एक काला अध्याय शुरू किया है.'

  • 18:15 PM

    अमित शाह ने बताया कि 'एक समय, भारत का 30% औद्योगिक उत्पादन बंगाल से आता था. आज, यह 3.5% तक गिर गया है. 3 साल का कुशासन इसका कारण है.'

  • 18:14 PM

    राज्य सरकार की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का ऐलान..

  • 18:13 PM

    गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि 'संकल्प पत्र में सिर्फ घोषणाएं नहीं हैं, बल्कि ये संकल्प है दुनिया के सबसे बड़े दल का, ये संकल्प है देश में 16 से ज्यादा राज्यों में जिसकी सरकार है उस पार्टी का, ये संकल्प है जिसकी पूर्ण बहुमत से लगातार दो बार बनी सरकार का.'

  • 18:10 PM

    शाह ने कहा कि 'इस घोषणापत्र का मुख्य विचार सोनार बांग्ला का निर्माण करना है. सदियों से, बंगाल ने कई मोर्चों पर देश का नेतृत्व किया - आध्यात्मिक, विज्ञान, राजनीति, सामाजिक सुधार, शिक्षा या कला. बंगाल हर क्षेत्र में आगे रहा करता था.'

  • 18:09 PM

    अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि 'हम गंभीरता से संकल्प पत्र बनाते हैं, सोनार बांग्ला बनाने का संकल्प पत्र है. लोगों के सुझाव से संकल्प पत्र बनाया. बंगाल हमेशा देश के लिए मार्गदर्शक रहा. संकल्प पत्र में सोनार बांग्ला की छवि है.'

  • 18:07 PM

    संकल्प पत्र जारी करने के बाद अमित शाह ने कहा कि 'कई वर्षों से संकल्प पत्र महज एक प्रक्रिया बनकर रह गया था. जब से भाजपा की सरकारें बनने लगीं तब से संकल्प पत्र का महत्व बढ़ने लगा क्योंकि भाजपा सरकारें बनने के बाद ही संकल्प पत्र पर सरकारें चलने लगी हैं.'

  • 18:00 PM

    भाजपा ने सोनार बांग्ला संकल्प पत्र 2021 जारी किया.

  • 17:54 PM

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए BJP अपना घोषणापत्र जारी कर रही है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, गृह मंत्री अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं.

  • 17:52 PM

    ममता पर प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ा हमला करते हुए ये भी कहा कि BJP स्कीम पर चलती है और TMC स्कैम पर.. जहां स्कीम होती है, TMC को वहां स्कैम नजर आता है.

  • 17:51 PM

    पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से मोदी ने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि दीदी चाहें तो मेरे सिर पर लात मार सकती हैं, लेकिन बंगाल के विकास को लात नहीं मारने दूंगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़