UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. ये आठ सीटें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा हैं. दूसरे चरण की इन आठ सीटों पर 91 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज 1.67 करोड़ मतदाता करेंगे.
साल 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों की बात करें तो यूपी की जिन आठ चरणों में मतदान होने जा रहा है, उनमें से अमरोहा लोकसभा सीट के अलावा बाकी सभी सातों सीटें बीजेपी ने जीती थी.