क्या महाराष्ट्र में UP का अहसान चुकाएंगे अखिलेश यादव? कांग्रेस ने चली 'जैसे को तैसा' वाली चाल

Maharashtra Election: महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच फंसे सीटों के पेच के बाद अब सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या जिस तरह यूपी में अखिलेश यादव ने कांग्रेस से समझौता कराया क्या महाराष्ट्र में वह उसी आधार पर समझौता करेंगे?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2024, 02:01 PM IST
  • सपा 2 सीटों पर होगी संतुष्ट?
  • पांच सीटें मांग रही है सपा
क्या महाराष्ट्र में UP का अहसान चुकाएंगे अखिलेश यादव? कांग्रेस ने चली 'जैसे को तैसा' वाली चाल

नई दिल्लीः Maharashtra Election: यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां यूपी में 9 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है वहीं महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के बैनर तले लड़ने वाली कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच महाराष्ट्र में सीटों को लेकर ठन गई है. 

सपा 2 सीटों पर होगी संतुष्ट?

उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. इन सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी उपचुनाव लड़ रही है. उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत सपा ने कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी है. वहीं अब महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की इन दोनों पार्टियों के बीच पेच फंस गया है. अब सवाल है कि क्या अखिलेश यादव यूपी में कांग्रेस की ओर किए गए अहसान का बदला चुकाएंगे और कांग्रेस की ओर से दी जा रही दो सीटों से संतुष्ट होंगे?

5 सीटें मांग रही है सपा

दरअसल मौजूदा समय में महाराष्ट्र में सपा के 2 विधायक हैं. लेकिन इस चुनाव में समाजवादी पार्टी ने 5 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं और वह महाविकास अघाड़ी गठबंधन के तहत ही चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन समाजवादी पार्टी की ओर से साफ कर दिया गया है अगर 5 सीटें नहीं दी गईं तो सपा महाराष्ट्र में 25 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

क्यों सपा ने दी है चेतावनी

पेच यह है कि सपा की ओर से मांगी गई सीटों में से 3 सीटों पर कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट के नाम की घोषणा कर दी है. इसे समाजवादी पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है. यही वजह है कि महाराष्ट्र में सपा ने तेवर दिखाते हुए 5 के बदले 25 उम्मीदवार उतारने की चेतावनी है.

महाराष्ट्र में उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक है. ऐसे में देखने होगा कि यूपी में जीत की रणनीति के तहत कांग्रेस से समझौता कराने वाले अखिलेश क्या खुद इसी आधार पर महाराष्ट्र में समझौता करेंगे?

यह भी पढ़िएः Gamaliel Hembram: गमालियल हेंब्रम कौन, जिन्हें BJP ने हेमंत सोरेन का किला भेदने के लिए उतारा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़