नई दिल्ली: Maharashtra MVA Seat Sharing: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. कांग्रेस 17, NCP (शरद पवार गुट) 10 और शिवसेना UBT 21 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उद्धव ठाकरे की शिवसेना को गठबंधन में सबसे अधिक सीटें दी गई हैं. जबकि सबसे कम सीटें NCP (शरद पवार गुट) को मिली हैं.बता दें कि उद्धव पहले ही अपनी 21 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुके हैं.
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "...कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे... एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी... प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी...… pic.twitter.com/Kq4lmTgVK6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
उद्धव ठाकरे की पार्टी को मिली ये 21 सीटें
शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी को शिरडी, सांगली, हिंगोली, जलगांव, परभणी, नासिक, ठाणे, कल्याण, मावल, यवतमाल-वासीम, मुंबई नार्थ वेस्ट, दक्षिण मध्य मुंबई, मुंबई दक्षिण, धाराशिव, बुलढाना, शंभाजीनगर और मुंबई उत्तर पूर्व सीट मिली है.
कांग्रेस को मिली ये 17 सीटें
महाराष्ट में कांग्रेस को नांदेड, जालना, उत्तर मध्य मुंबई, पुणे, लातूर, नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, गडचिरोली चिमूर, सोलापुर, कोल्हापुर, नागपुर, भंडारा गोंदिया, रामटेक और नार्थ मुंबई सीट मिली है.
शरद पवार की पार्टी को मिली ये 10 सीटें
NCP (शरद पवार गुट) को भिवंडी, डिंडोरी, रावे, वर्धा, बारामती, शिरूर, सातारा, अहमदनगर दक्षिण और बीड सीट मिली है.
अब तक किसने कितनी सीटों पर उतारे प्रत्याशी?
उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के 21 उम्मीदवारों का ऐलान पहले ही कर चुके हैं. शरद पवार की पार्टी ने 7 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. कांग्रेस भी 7 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच हुआ सीटों का बंटवारा, 3-3 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.