नई दिल्ली: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला है. सीरियल में देखने को मिलेगा कि अभीरा और अरमान का रिश्ता टूटने वाला है. मनीष भी दोनों को अलग करना चाहता है. पिछले एपिसोड में देखने को मिलता है कि मनीष अभीरा से बिना पूछे तलाक के पेपर्स बनवाने के लिए बोल देता है. आने वाले एपिसोड में भयंकर ड्रामा देखने को मिलेगा.
मनीष भेजेगा तलाक के पेपर्स
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही घर में बैठकर सबकों याद कर रही है कि उसने दक्ष के साथ क्या किया था, वहीं रूही को पता चलता है कि अरमान ठीक है. वहीं रूही कोर्ट जाने के लिए तैयार हो जाती है. तभी घर पर तलाक के पेपर्स आ जाते हैं. मनीष अभीरा से झूठ बोलकर पेपर्स अपने पास रख लेता है. इसके बाद मनीष इन पेपर्स को पौद्दार हाउस भेज देगा. वहीं अभीरा अरमान से मिलने के लिए निकल जाती है. दोनों एक कैफे में मिलते हैं. अरमान अभीरा को समझाने की कोशिश करता है. विद्या वहां आकर अभीरा से तलाक के बारे में पूछती है. अरमान तलाक की बात सुनकर हैरान हो जाएगा.
अभीरा करेगी सवाल
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभीरा तलाक के पेपर्स देख मनीष की याद आती है वह सब समझ जाती है. वह गोयनका हाउस जाकर तलाक के पेपर्स के बारे में पूछती है. मनीष और अभीर दोनों अरमान के खिलाफ बात करते हैं. लेकिन सुरेखा नहीं चाहती है कि अभीरा तलाक ले.
क्या अलग हो जाएंगे अरमान
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मनीषा और अरमान एक इंवेट में मिलेगा. जहां पर दोनों की बहस हो जाएगी. गलती से अरमान का हाथ मनीष पर उठ जाएगा. जिसके बाद मनीष गिर जाएगा. जिसके बाद अभीरा का गुस्सा निकलेगा. अभीरा अरमान को तलाक देने के लिए तैयार हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Chess Champion: शतरंज चैंपियन गुकेश को पुरस्कार राशि के रूप में मिलेंगे ₹11.45 करोड़, कितना देना होगा टैक्स?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.