बंगाल चुनाव 2021: 'बाहरी' कहे जाने पर ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ढूंढा आशियाना

बंग की जंग हर दिन एक दिलचस्प मोड़ आ रहा है. ममता बनर्जी को शुवेंदु अधिकारी और भाजपा ने मेदिनीपुर के नंदीग्राम से चुनाव लड़ने पर बाहरी कहा तो उन्होंने अपना आशियाना ढूंढ लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 8, 2021, 07:15 PM IST
  • ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ढूंढा आशियाना
  • बालटला में ममता के लिए चुना गया घर
बंगाल चुनाव 2021: 'बाहरी' कहे जाने पर ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में ढूंढा आशियाना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार ममता दीदी की राह में काफी मुश्किलें आ रही हैं. बाहरी Vs बंगाली का नारा देने वाली दीदी को नंदीग्राम में बाहरी कहा गया तो उन्होंने एक बड़ा कदम उठा लिया.

दीदी ने नंदीग्राम में ढूंढा आशियाना

'बाहरी' कहे जाने पर ममता बनर्जी ने आशियाना ढूंढ लिया है. शुवेंदु अधिकारी ने ममता को नंदीग्राम का 'बाहरी' बताया था. इस बार वो नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं. ममता के खिलाफ बीजेपी ने शुवेंदु को प्रत्याशी बनाया है. शुवेंदु अधिकारी पहले ममता बनर्जी के ही साथ थे.

नंदीग्राम के बालटला में ममता के लिए घर चुना गया है. नंदीग्राम दौरे के दौरान ममता दीदी पूर्व सैनिक फारूक अहमद के घर में रहेंगी. फारूक के घर का 5 कमरा ममता बनर्जी ने लिया.

ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर प्रहार

इस बीच ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जुबानी प्रहार किया है. दीदी ने कहा कि जितना करोगे हमला, जवाब देगा बांग्ला. कुछ मुफ़्त मत दीजिए, सिर्फ़ गैस मुफ़्त में दीजिए. बंगाल में घर-घर में डॉक्टर-इंजीनियर हैं, बंगाल में यूपी-गुजरात से ज्यादा बेटियां सुरक्षित हैं.

ममता बनर्जी क्यों महिलाओं पर इतना जोर दे रही हैं. वो एक कुशल राजनेता हैं. वोट की अहमियत को बखूबी समझती हैं. हम आपको बंगाल से जुड़े कुछ आंकड़ों के बारे जानकारी देते हैं.

बंगाल में महिला वोटरों का 'नंबर गेम'

TMC की 50 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. हालांकि उनकी एक उम्मीदवार सरला मुर्मू ने उन्हें जोर का झटका दिया है. बंगाल में 49% महिला वोटर्स हैं. यानी आधी आबादी.. बंगाल में महिला वोटर्स की संख्य 3.5 करोड़ है. यानी इन्हें साथ लेना जरूरी है. और तो और 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल की 81% महिलाओं ने वोट
डाले थे.

West Bengal Election: ममता बनर्जी को एक साथ कई झटके, कई MLA और नेता BJP में शामिल

अब सवाल ये है कि क्या बंगाल में महिला शक्ति से जीत का रास्ता निकलेगा? हम आपको ममता बनर्जी की महिलाओं को लेकर राजनीति समझाते हैं. कोलकाता में ममता बनर्जी ने पदयात्रा की. कॉलेज स्ट्रीट से डोरिना चौक तक पदयात्रा में ममता बनर्जी के साथ सिर्फ महिलाएं ही रही. देखना होगा कि इस बार दीदी अपना किला बचाने में कामयाब हो पाती हैं या फिर...

TMC और ममता बनर्जी से धोखा मिलने पर छलके सोनाली गुहा के आंसू, दर्द बयां करते हुए रोने लगी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़