कोलकाता: ममता बनर्जी अपनी चोट पर जमकर सियासत कर रही हैं, उनका दोहराचरित्र इससे समझा जा सकता है कि वो अभी तक अपने चोट के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. चुनाव आयोग को टीएमसी ने जो रिपोर्ट सौंपी उसमें इसे घटना करार दिया गया. आयोग ने भी इसे चुनावी हमला नहीं करार दिया, लेकिन दीदी घूम-घूमकर ये दुष्प्रचार कर रही हैं कि उनपर भाजपा ने हमला किया. तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दीदी के लिए अपनी चिंता जाहिर की है.
दीदी के लिए पीएम मोदी की टेंशन
ममता दीदी को चोट लगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी उनके लिए परेशान हो गए और उनके ठीक होने की कामना करने लगे. उन्होंने बताया कि 'जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'जब अम्फान साइक्लोन आया तो दीदी ने क्या किया था? अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए. नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए.'
उन्होंने कहा कि 'ये अटल जी की ही सरकार थी जिसने आदिवासी हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए अलग से एक मंत्रालय बनाया था. आदिवासी हितों के लिए केंद्र सरकार ने अलग बजट बनाया, अनेक योजनाएं शुरू की गई है.'
'बंगाल में 36 लाख से ज्यादा उज्जवला के गैस कनेक्शन दलित, आदिवासी और पिछड़े परिवारों को मिले हैं. वन उत्पादों की एमएसपी बढ़ाने के साथ ही, हमारी सरकार ने वन उपज की संख्या में भी वृद्धि की है.'
भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर'
पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि 'ट्रांसफर माय कमीशन
प्रधानमंत्री ने बताया कि 'आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है. दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है. बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है. साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है की दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है.'
'क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?'
'क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है'
'माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं'
'सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है'
पीएम मोदी ने कहा कि 'अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. ये स्थिति ठीक नहीं है. ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा.'
उन्होंने बोला कि 'मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को बीजेपी की सरकार बनने के बाद, हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी. बीजेपी की सरकार में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 'हम सब को मिलकर गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्वों के सपनों के सोनार बांग्ला का फिर से निर्माण करना है. वो सोनार बांग्ला, जहां बंगाल के स्वर्णिम गौरव का समावेश होगा और आत्मनिर्भर का सामर्थ्य होगा.'
उन्होंने बताया कि 'वो सोनार बांग्ला जहां हर गरीब, मजदूर, आदिवासी, किसान भाई-बंधु एक सम्मानित जीवन जिएं. वो सोनार बांग्ला जहां की मां-बहन-बेटी सब सुरक्षित और भयमुक्त रहें. वो सोनार बांग्ला जहां के युवाओं के पास शिक्षा और रोजगार के भरपूर अवसर हों.'
'वो सोनार बांग्ला जहां उद्योगों की कोई कमी न हो. वो सोनार बांग्ला जहां तोलाबाजी, कटमनी, सिंडिकेट जैसे भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह न हो. वो सोनार बांग्ला जहां गुंडे-अपराधी, उग्रवादियों की जगह जेल में हो, सड़कों पर नहीं.'
'बंगाल के एक-एक व्यक्ति को याद रखना है'
'ये समय अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का है'
'ये दमनकारी और अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करने का समय है'
'ये अपने आदर्शों और विचारों के लिए पूरी ताकत लगा देने का समय है'
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Purulia, West Bengal.
Dial 9345014501 to listen LIVE.#BJPErOngikarSonarBangla https://t.co/0SaeYFSnt6
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
इसे भी पढ़ें- PM Modi की हुंकार: 10 साल में क्या हुआ? बंगाल की जनता दीदी से जवाब मांग रही है
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.