पीएम के बयान पर पटनायक का जवाब, मैं पूरी तरह स्वस्थ वरना नहीं करता इतनी गर्मी में प्रचार

पीएम ने सवाल उठाए थे कि क्या नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे क्या कोई षड्यंत्र है? ओडिशा के लोगों को ये जानने का अधिकार है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 29, 2024, 08:53 PM IST
  • पीएम के बयान पर पटनायक का जवाब.
  • पटनायक ने कहा- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं.
पीएम के बयान पर पटनायक का जवाब, मैं पूरी तरह स्वस्थ वरना नहीं करता इतनी गर्मी में प्रचार

नई दिल्ली. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को अपने स्वास्थ्य को लेकर सफाई दी है. दरअसल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मयूरभंज में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेडी के प्रमुख और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की खराब सेहत को लेकर चिंता जताई थी. अब नवीन पटनायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा में एक जनसभा में कहा कि मेरी सेहत खराब है और वह इस मामले में एक जांच कराना चाहते हैं. अगर उन्हें मेरे स्वास्थ्य की इतनी चिंता है, तो वो मुझे फोन कर सकते हैं.

पटनायक ने कहा कि मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, वरना मैं इतनी गर्मी में कैंपेन नहीं करता.ओडिशा और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेता पिछले 10 सालों से मेरे स्वास्थ्य के बारे में ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि मेरा स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. उन्हें ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने की हमारी मांग पर ध्यान देना चाहिए.

पीएम ने क्या कहा था?
बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल नवीन बाबू के शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं, वो यह देखकर परेशान हैं कि पिछले एक साल में अचानक नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई? बरसों से नवीन बाबू के करीबी रहे लोग जब मुझसे मिलते हैं तो जरूर उनकी तबीयत की चर्चा करते हैं. वो बताते हैं कि नवीन पटनायक अब खुद से कुछ नहीं कर पा रहे हैं. नवीन बाबू के करीबी रहे लोगों का मानना है कि उनकी तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है.

पीएम ने सवाल उठाए कि क्या नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे क्या कोई षड्यंत्र है? ओडिशा के लोगों को ये जानने का अधिकार है. इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है. इसकी जांच आवश्यक है. 10 जून के बाद ओडिशा में भाजपा सरकार बनते ही एक स्पेशल कमेटी का गठन किया जाएगा, जो यह जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों गिरती जा रही है.

ये भी पढ़ेंः ओडिशा के 'छोटे सरकार'... VK पांडियन, जो हुआ करते थे IAS और अब कहलाते हैं 'सुपर CM'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़