नीतीश कुमार को जीतनराम मांझी पर आया गुस्सा, बताया बीजेपी का 'गुप्तचर'

जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार का साध छोड़ा तो उन्हें गुस्सा आ गया है. नीतीश ने मांझी को बीजेपी का गुप्तचर करार दिया है. नीतीश कुमार ने मांझी के अलग होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा से भी मिल रहे थे और यहां के लोगों से भी मिल रहे थे.

Written by - IANS | Last Updated : Jun 16, 2023, 02:49 PM IST
  • मांझी के अलग होने पर नीतीश का तंज
  • कहा- साथ होते तो बीजेपी के 'गुप्तचर' रहते..
नीतीश कुमार को जीतनराम मांझी पर आया गुस्सा, बताया बीजेपी का 'गुप्तचर'

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारे में उठापटक का दौर जारी है. बीजेपी ने चुनाव से पहले छोटे दलों को साथ लाने की कोशिशें तेज कर दी है. जिसमें ओमप्रकाश राजभर, जीतनराम मांझी और एचडी देवगौड़ा जैसे नेताओं की पार्टी शामिल है. ऐसे में जीतनराम मांझी ने नीतीश कुमार का साध छोड़ा तो उन्हें गुस्सा आ गया है. नीतीश ने मांझी को बीजेपी का गुप्तचर करार दिया है.

नीतीश ने कहा- अच्छा हुआ जो अलग हो गए मांझी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के महागठबंधन से अलग होने के बाद शुक्रवार की साफ लहजे में कहा कि अलग हुए तो ठीक ही हुआ, नहीं तो विपक्षी दलों की 23 जून की होने वाली बैठक की बात भाजपा को पहुंचा देते.

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने मांझी के अलग होने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा से भी मिल रहे थे और यहां के लोगों से भी मिल रहे थे. यह सब हम जान रहे थे. उन्होंने कहा कि जब वे मुझसे मिलने आए थे, तब मैनें कह दिया था कि या तो पार्टी को विलय कीजिए, नहीं तो महागठबंधन से जाइए. उन्होंने जाने का निर्णय किया, ठीक ही हुआ.

मांझी को नीतीश ने बताया बीजेपी का गुप्तचर
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. मांझी इस बैठक में भी शामिल होना चाहते थे. बैठक में सभी दल के लोग अपनी बात रखेंगे. मांझी साथ रहते तो यहां सुनकर सभी बात भाजपा को पहुंचा देते, इसलिए उससे पहले ही चले गए, ठीक हुआ.

नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि जीतन राम मांझी के जाने से महागठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. विपक्ष पूरी तरह एकजुट है. वहीं, जदयू विधायक रत्नेश सदा की तारीफ करते हुए कहा कि उसी दिन हमने तय कर लिया था कि रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जाएगा. आज शपथ ग्रहण करा दिया गया.

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी ने अदालत से लगाई ये गुहार, जानें मोदी सरनेम केस से जुड़ा हर अपडेट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़