मेघालय में राहुल गांधी और टीएमसी आए आमने-सामने, विपक्षी एकता के ख्वाब को झटका

Meghalaya Election 2023: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि दो मार्च को चुनाव परिणाम आएगा. इससे पहले राज्य में प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 23, 2023, 12:58 PM IST
  • मेघालय में चल रहा चुनाव प्रचार
  • 27 फरवरी को होना है मतदान
मेघालय में राहुल गांधी और टीएमसी आए आमने-सामने, विपक्षी एकता के ख्वाब को झटका

नई दिल्लीः Meghalaya Election 2023: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है, जबकि दो मार्च को चुनाव परिणाम आएगा. इससे पहले राज्य में प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर निशाना साधा. 

राहुल गांधी ने टीएमसी को घेरा
राहुल गांधी ने बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि टीएमसी मेघालय में यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव लड़ रही है कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में भाजपा सत्ता में आ जाए. 

राहुल ने पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटालों का किया जिक्र
राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पर निशाना साधते हुए ‘पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटालों’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आप, तृणमूल का-- पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटालों का इतिहास जानते हैं. आप उनकी परंपरा से वाकिफ हैं. उन्होंने गोवा (चुनाव) में बड़ी रकम खर्च की और उनका मकसद भाजपा की मदद करना था. मेघालय में भी उनका यही विचार है. तृणमूल का मेघालय में यह सुनिश्चित करने का विचार है कि भाजपा मजबूत होकर सत्ता में आए.’

उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कक्षा में धौंस जमाने वाले उस छात्र की तरह हैं, जिसे लगता है कि वह सब जानता है और सब समझता है और इसीलिए वह किसी का सम्मान नहीं करता. हमें उनसे मिलकर लड़ना होगा.’

टीएमसी महासचिव ने किया पलटवार
इस बीच तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की ‘अप्रासंगिकता और अक्षमता’ ने इसे ‘प्रलाप करने पर’ मजबूर कर दिया है. बनर्जी ने गांधी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस भाजपा का मुकाबला करने में विफल रही है. उनकी अप्रासंगिकता, अक्षमता और असुरक्षा ने उन्हें प्रलाप करने पर मजबूर कर दिया है. मैं राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि हम (टीएमसी) पर हमला करने के बजाय अपनी अहंकार की राजनीति पर फिर से विचार करें. हमारा विकास पैसे से प्रेरित नहीं है; यह लोगों का प्यार है जो हमें प्रेरित करता है.’

तृणमूल सांसद ने भी राहुल पर उठाए सवाल
तृणमूल सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने बुधवार को दो तस्वीरें साझा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा . इन तस्वीरों से उन्हें कथित रूप से यह जतलाना था कि मेघालय में राहुल गांधी की चुनावी रैली में भीड़ नहीं जुटी, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की सभा खचाखच भरी थी. 

ओ’ब्रायन ने रैलियों की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘मेघालय में आज दो रैलियों की कहानी : कांग्रेस की रैली को राहुल ने संबोधित किया. तृणमूल की रैली को ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने संबोधित किया. हां, अब आप जान गए होंगे कि कुछ लोग क्यों हमसे इतना परेशान हो जाते हैं?’

यह भी पढ़िएः कौन हैं आप विधायक अमित रतन कोटफत्ता, जो रिश्वत के मामले में हुए अरेस्ट

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़