नई दिल्ली: देश में आज 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों के लिये मतदान होगा. इसमें कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा तो दांव पर पहले से है साथ ही भाजपा और कांग्रेस की सियासी उठापटक भी चरम पर है. कांग्रेस को गुजरात में बागी विधायकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है और साथ ही शीर्ष नेताओं के कमजोर और दिशाहीन नेतृत्व के संकट का भी सामना करना पड़ रहा है. कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात की कई सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के अनेक उम्मीदवारों की जीत पहले से तय है लेकिन भाजपा ने अतिरिक्त उम्मीदवार खड़े करके कांग्रेस की नींद उड़ा दी है.
इन सीटों पर आज होंगे चुनाव
It is very clear that we will win one seat in the #RajyaSabhaElection: Former Chief Minister & Congress leader Kamal Nath after casting his vote at the state Assembly in Bhopal.
Voting is currently underway for three Rajya Sabha seats of the state. https://t.co/mSJLIMQ0cD pic.twitter.com/DOHC37sC7o
— ANI (@ANI) June 19, 2020
आपको बता दें कि 19 सीटों में आंध्रप्रदेश और गुजरात से चार-चार, मध्यप्रदेश और राजस्थान से तीन-तीन, झारखंड से दो और मणिपुर, मिजोरम और मेघालय से एक-एक सीट पर चुनाव होगा. मणिपुर में सत्तारूढ़ गठबंधन के नौ सदस्यों के इस्तीफे के कारण वहां भी चुनाव रोचक होने की संभावना है. बीजेपी ने लीसेम्बा सानाजाओबा को तथा कांग्रेस ने टी मंगी बाबू को उम्मीदवार बनाया है. सभी राज्यों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के ही बीच होगा.
गुजरात कांग्रेस में बगावत
गुजरात में कई विधायक गांधी परिवार के दिशाहीन नेतृत्व से कांग्रेस का दामन छोड़ चुके हैं. राज्य में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है. कांग्रेस के विधायक पाला बदलने में लगे हैं. गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस दोनों में किसी के पास भी अपनी बदौलत अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए विधानसभा में पर्याप्त संख्या नहीं है. राज्यसभा चुनाव की घोषणा के बाद से कांग्रेस विधायक पाला बदलने में जुटे हुए हैं. खबरों के अनुसार अब तक 8 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. गुजरात में कांग्रेस के केवल 65 विधायक ही बचे हैं.
ये भी पढ़ें- हिन्दुस्तान में कोरोना की सबसे भयानक छलांग! 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार 586 नये केस
मध्यप्रदेश में सिंधिया बनाम दिग्विजय मुकाबला
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव बहुत रोचक हो गया है. यहां कांग्रेस पहले ही सत्ता गंवा चुकी है और अब वो राज्यसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के उम्मीदवारों को चुनाव हराकर मनोवैज्ञानिक जीत हासिल करना चाहती है. मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले चुनाव में बीजेपी के दो उम्मीदवार पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी तथा कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के जीतने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार दलित नेता फूल सिंह बरैया के लिये कांग्रेस के पास पर्याप्त मत नहीं होने की वजह से उनकी जीत मुश्किल है. बीजेपी के पास अपने दोनों उम्मीदवारों को निर्वाचित कराने के लिए विधायकों के पर्याप्त मत हैं जबकि कांग्रेस की नैया अधर में लटकी है.