प्रियंका के यूपी चुनाव में आने से सपा पर पड़ेगा इतना असर, जानें अखिलेश का आंकलन

अखिलेश यादव मिशन बुंदेलखंड के तीसरे दिन झांसी में अपनी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 3, 2021, 01:04 PM IST
  • अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की जनता का धन्यवाद भी दिया
  • कहा कि, यहां की जनता से बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है
प्रियंका के यूपी चुनाव में आने से सपा पर पड़ेगा इतना असर, जानें अखिलेश का आंकलन

झांसी: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों मिशन बुंदेलखंड पर हैं. शुक्रवार को मिशन बुंदेलखंड के तीसरे दिन वो झांसी में अपनी विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. इसके पहले, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता बीजेपी को हटाएगी. 

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से एक सवाल पूछा गया कि कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी चुनाव में उतरी हुई है आप कोई नुकसान देख रहे है ? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, उनके आने से पार्टी को शून्य नुकसान हुआ है.

अपराध को लेकर योगी सरकार पर निशाना
जब उनसे पूछा गया कि, समाजवादी पार्टी यह दावा करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ा हैं लेकिन गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर में आंकड़ो के जरिए आपके दावों पर ही सवाल खड़ा कर दिया हैं. तो इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा, जो भारत सरकार के आंकड़े हैं उन आंकड़ो के जरिये उन्हें यह बताना चाहिए कि महिलाओं और बेटियों पर जिन इलाकों में सबसे ज्यादा अन्याय और अत्याचार हुआ है, वह उत्तरप्रदेश है.

उन्होंने कहा, पूरे देश में यह बताएं कि आईपीएस कहीं फरार है, क्या किसी और देश में भी हैं ? सरकार को इसकी जानकारी नहीं है कि एक आईपीएस दूसरे आईपीएस पर ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कैसा होगा अखिलेश यादव के गठबंधन का गणित? सपा+ के सीटों का हिसाब-किताब समझिए

उन्होंने कहा, क्या किसी देश में ऐसा हुआ है कि एक व्यापारी व्यापार करने आया हो और पुलिस जाकर उनसे पैसे वसूलने पहुंच गई हो ? कासगंज में 2 फीट के पानी के पाइप से फांसी लगा क्या आदमी आत्महत्या कर लेगा ? प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं, इसको लेकर भी सबसे ज्यादा नोटिस किसी को मिले तो वह भारतीय जनता पार्टी है.

बुंदेलखंड के मुद्दे उठाए
अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड की जनता का धन्यवाद भी दिया और कहा कि, यहां की जनता से बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है. वहीं यहां की जनता ने बीजेपी को पूरा समर्थन दिया लेकिन इनके कार्यकाल में जनता खाली हाथ रह गई. बुंदेलखंड को आगे बढाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं किया. इतना ही नहीं वह पुराने कार्य भी पूरा नहीं कर पाई.

सरकार ने किसानों , नौजवानों व्यापारियों के लिए संकट पैदा कर दिया है. यह लोग इनकी सरकार से बहुत दुख है. अब झांसी के लोग झांसे में नहीं आएंगे.

इसके अलावा अखिलेश ने एक बुजुर्ग को बुलाकर बताया कि , इनका सरकार पर आरोप है कि इनके घर के सदस्य को झूठे केस में फंसा कर कस्टडी में मार दिया. इनको न्याय कौन देगा ? बीते दो महीनों में एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई है और यह पहली घटना नहीं है. एफआईआर दर्ज कराना इनका पहला अधिकार है.

भाजपा इस इलाके में है मजबूत
दरअसल बुंदेलखंड में हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट मिलाकर एक मंडल है. झांसी, ललितपुर, जालौन मिलाकर दूसरा मंडल है. वहीं यहां कुल सात जिले और 19 विधानसभा सीटें हैं. अखिलेश यादव के लिए बुंदेलखंड एक बड़ी चुनौती बना हुआ है क्योंकि इस क्षेत्र में भाजपा ज्यादा मजबूत है.

इन सभी 19 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. बुंदेलखंड सियासी तौर पर इस बार सपा के लिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सपा, बसपा और कांग्रेस का इस इलाके में पूरी तरह से सफाया कर दिया था.

ये भी पढ़ें- Punjab Election: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला कांग्रेस में शामिल, लग चुका है आर्म्स एक्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़