पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) का डंका बज चुका है. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है और राज्य में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचारसंहिता लागू हो गयी है.
उल्लेखनीय है कि तारीख का ऐलान होते ही सभी दल अपनी अपनी जीत के लिए दावे प्रतिदावे कर रहे हैं वहीं वोटरों को लुभाने के लिए नित नई घोषणाएं भी की जा रही है.
तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं रोजगार देने का किया वादा
पहली कैबिनेट में पहली कलम से बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
बिहार में 4 लाख 50 हज़ार रिक्तियाँ पहले से ही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हज़ार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 27, 2020
बिहार (Bihar) चुनाव से पहले ही बिहार के युवाओं और बेरोजगारों पर फोकर रखने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ऐलान किया है कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 लाख नौकरी देंगे. तेजस्वी यादव लगातार युवाओं पर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने वादा किया है कि जैसे ही उनकी पार्टी की सरकार बनेगी वो तुरंत 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए कैबिनेट बैठक में हस्ताक्षर कर देंगे.
तेजस्वी ने बनाया था बेरोजगार युवाओं के लिए पोर्टल
तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि हमने 5 अगस्त को बेरोजगारी को लेकर एक पोर्टल बनाया था. इसमें 9 लाख 47,324 हजार बेरोजगारों ने रजिस्टर किया है. उन्होंने कहा कि 13 लाख 11626 लोगों ने मिस कॉल किया है और हमारी पार्टी बेरोजगारी को लेकर गंभीर है. बिहार सबसे युवा प्रदेश है और बिहार में 60 फीसदी आबादी युवाओं की है. बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी है.
क्लिक करें- Bihar Election: महागठबंधन में घमासान, तेजस्वी को CM उम्मीदवार घोषित करने पर असमंजस
आपको बता दें कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. इस बार राज्य में तीन चरणों मे मतदान होगा और 10 नवम्बर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होगा. बिहार में तत्काल प्रभाव से चुनाव आचारसंहिता लागू हो गयी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234