नई दिल्ली: UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने के अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के वादे पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है.
किसानों को मुफ्त बिजली देने का किया था वादा
दरअसल, उत्तर प्रदेश के चुनावी घमासान में भाजपा को सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश में सरकार बनने पर जनता को 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त देने का एलान कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सपा सरकार बनने पर सिंचाई के लिए किसानों को भी मुफ्त बिजली देने का वादा किया है.
'पहले क्यों नहीं बिजली फ्री की'
सपा सुप्रीमो के इसी वादे पर कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, "चालीस साल कांग्रेस सत्ता में रही, बसपा रही, तीन-तीन बार सपा ने शासन किया, अखिलेश खुद पांच साल मुख्यमंत्री रहे. क्यों नहीं बिजली फ्री कर दी?"
उन्होंने सपा सरकार के कार्यकाल में बिजली देने में भी भेदभाव का आरोप लगाते हुए आगे अपने ट्वीट में लिखा, "जब सत्ता में रहे तो आजम खान के रामपुर और खुद के गांव सैफई के अलावा पूरे प्रदेश में बिजली की हालत 'आई नहीं कि गयी' वाली थी."
उत्तर प्रदेश में प्रभारी के तौर पर भाजपा के चुनावी अभियान की कमान संभालने वाले धर्मेंद्र प्रधान ने सपा सरकार के दौर में गुंडाराज का आरोप लगाते हुए अयोध्या में कारसेवकों पर चलाई गई गोली को लेकर भी जमकर निशाना साधा.
प्रधान ने अपने अगले ट्वीट में कहा, "गुंडाराज फ्री देने वाले अब बिजली फ्री देने की बात कर रहे हैं. अब तो अखिलेश राम मंदिर बनाने के भी दावे कर रहे हैं, जबकि सबको पता है कि रामभक्तों पर गोली सपा ने ही चलवाई थी. झूठ का ढोल पीटने वालों की विश्वसनीयता शून्य है. लाल टोपी वालों को इस बार भी जोर का झटका लगने वाला है."
यह भी पढ़िएः विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मणिपुर को देंगे हजारों करोड़ रुपये की सौगात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.