UP Election 2022: 94वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा है ये शख्स, जानिए क्या है हस्नूराम की पूरी कहानी

आगरा के पूर्व राजस्व कर्मचारी अपना 94 वां चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये उन्होंने शुक्रवार को नामाकंन पत्र खरीदा.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 15, 2022, 07:30 AM IST
  • 1985 में पहली बार चुनाव लड़े थे हस्नूराम
  • 93 बार चुनाव लड़ चुके हैं हस्नूराम
UP Election 2022: 94वीं बार चुनाव लड़ने जा रहा है ये शख्स, जानिए क्या है हस्नूराम की पूरी कहानी

नई दिल्ली: आगरा के पूर्व राजस्व कर्मचारी अपना 94 वां चुनाव लड़ने के लिये तैयार हैं और प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये उन्होंने शुक्रवार को नामाकंन पत्र खरीदा. 

1985 में पहली बार चुनाव लड़े थे हस्नूराम

राजस्व विभाग के लिपिक रह चुके हस्नूराम आंबेडकरी (75) 1985 से अब तक 93 चुनाव लड़ और हार चुके हैं. 1985 में वह पहली बार चुनाव लड़े थे. 

आंबेडकरी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने 1985 में अमीन की नौकरी छोड़ दी क्योंकि उन्हें फतेहपुर सीकरी से टिकट देने का वादा किया गया था. 

उन्होंने बताया कि जब समय आया तो पार्टी ने इससे इनकार कर दिया और उनका मजाक उड़ाया. उन्होंने बताया, ‘‘मैं नौकरी छोड़ चुका था, और पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया और यह कहकर मेरा मजाक उड़ाया कि मुझे एक भी वोट नहीं मिलेगा.’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैने उन लोगों को एक संदेश देने के लिये निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का मन बनाया. मैं पहली बार फतेहपुर सीकरी से विधानसभा का चुनाव पहली बार 1985 में लड़ा और तीसरे स्थान पर रहा था.’’ 

93 बार चुनाव लड़ चुके हैं हस्नूराम

उन्होंने बताया, ‘‘और तब से मैं हर चुनाव लड़ता हूं, यह जानते हुये भी कि मैं चुनाव हार जाऊंगा. मैं अब तक 93 चुनाव लड़ चुका हूं.’’

आंबेडकरी ने बताया कि वह ग्राम प्रधान, प्रदेश विधानसभा, ग्राम पंचायत, विधान पार्षद, लोकसभा का चुनाव लड़ा है. उन्होंने बताया कि वह एक बार राष्ट्रपति चुनाव के लिये भी आवेदन करने गये थे लेकिन उन्हें अस्वीकार कर दिया गया. 

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मैने आगरा ग्रामीण और खेरागढ़ के लिये पर्चा खरीदा है. मैं 100 वां चुनाव तक लडूंगा.’’ 

यह भी पढ़िए: Uttarakhand Election: आप ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, सीएम धामी की सीट से इन्हें बनाया उम्मीदवार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़