नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में महज अब 2 हफ्तों का समय बचा है, ऐसे में राजनीतिक दलों द्वारा आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से अखिलेश यादव पूरे सूबे में विकास के बड़े-बड़े दावे करते रहे लेकिन उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने बाबू जी की सीट मैनपुरी पर जाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि आखिर क्यों अखिलेश यादव ने अपने लिए इतनी सेफ सीट चुनी, आखिर क्यों उनकी हिम्मत अपने गृह जनपद इटावा, पूर्व में लोकसभा क्षेत्र रहे कन्नौज या वर्तमान लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ से चुनाव लड़ने की नहीं पड़ी, ये दिखाता है कि उन्हे हार का डर सता रहा है.
सपा सुप्रीमो की जमकर आलोचना
UP के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर भी सपा सुप्रीमो की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि 'अखिलेश यादव का गुंडा प्रेम सार्वजनिक है. दरअसल जो जितना बड़ा सपाई है वो उतना बड़ा दंगाई है. उन्होंने (समाजवादी पार्टी ने) कैराना, बुलंदशहर, लोनी या अन्य क्षेत्रों से अपराधियों को टिकट दिया है. यह उनकी अपराधी मानसिकता को दर्शाता है. वे राज्य में एक बार फिर 'माफियावाद' लाना चाहते हैं'.
लुंगी वाले बयान पर भी बोले
अखिलेश यादव के CM योगी पर लुंगी वाले बयान को लेकर सिंह ने कहा कि ऐसे बयान अखिलेश यादव को ओछी मानसिकता को दिखाते हैं, क्या ये दक्षिण भारतीयों या उनके पिता मुलायम सिंह यादव जो स्वयं धोती पहनते हैं उनका अपमान नहीं है? उन्होंने कहा कि CM योगी आदित्यनाथ एक ब्रांड हैं जबकि अखिलेश यादव एक कांड हैं.
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु अपर्णा यादव के सपा से भाजपा में शामिल होने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सब जानते हैं कि बेटियों की भलाई भाजपा में ही है. अपर्णा यादव का भाजपा परिवार में कोटि कोटि स्वागत है और BJP उनकी क्षमताओं के आधार पर उन्हे जिम्मेदारी प्रदान करेगी.
ये भी पढ़िए- UP Election 2022: जेपी नड्डा ने बताया जीत का मंत्र, विधायकों को भी दी ये चेतावनी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.