Uttrakhand Election: कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, अटकलें तेज

उत्तरकाशी में पुरोला (सुरक्षित) सीट से भाजपा के पूर्व विधायक मालचंद और उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 4, 2022, 03:28 PM IST
  • कांग्रेस का बड़ा चेहरा हैं किशोर
  • इसी साल हैं उत्तराखंड में चुनाव
Uttrakhand Election: कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने बीजेपी नेताओं से की मुलाकात, अटकलें तेज

देहरादूनः उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने सोमवार रात यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं से भेंट की, जिसके बाद मीडिया में अटकलें लगायी जा रही हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

कहां हुई मुलाकात
यह मुलाकात प्रदेश भाजपा के संगठन महासचिव अजय कुमार के आवास पर हुयी, जिसमें भगवा पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे.हालांकि, उपाध्याय ने उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह अपने वनाधिकार आंदोलन के सिलसिले में विभिन्न लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. क्योंकि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड का आगामी विधानसभा चुनाव पर्वतीय राज्य के मुद्दों को लेकर लड़ा जाए.

खुद क्या बोले किशोर
उन्होंने लोगों से ऐसी "अफवाहों" पर ध्यान नहीं देने की अपील की.उपाध्याय, वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता हैं.यह आंदोलन राज्य के वन संसाधनों पर स्थानीय लोगों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहा है.चुनावी मौसम में भाजपा नेताओं के साथ उनकी मुलाकात को लेकर उनके दल बदलने की संभावना से जुड़ी अटकलों को बल मिला.हाल में कई नेताओं ने दल-बदल किए हैं.

ये भी पढ़ेंः NEET-PG Counselling: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की मानी मांग, ईडब्ल्यूएस कोटा मामले में बुधवार को होगी सुनवाई

उत्तरकाशी में पुरोला (सुरक्षित) सीट से भाजपा के पूर्व विधायक मालचंद और उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस में शामिल हो गए, वहीं भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अनंत राम चौहान, जो आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष थे, कांग्रेस में शामिल हो गए.अखिल भारतीय क्षत्रिय सेना के संस्थापक अध्यक्ष गौरव सिंह राणा सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों के साथ यहां भाजपा में शामिल हो गए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़