एक्टर राज अर्जुन ने किया खुलासा, इस वजह से उन्हें मिला थलाइवी में काम करने का मौका

अभिनेता वर्तमान में कंगना रनौत की थलाइवी में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए आलोचकों और दर्शकों के बीच काफी सुर्खियों में हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2021, 09:03 AM IST
  • राज अर्जुन ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ काम किया है
  • राज ने निर्देशक विजय की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह काफी विनम्र हैं
एक्टर राज अर्जुन ने किया खुलासा, इस वजह से उन्हें मिला थलाइवी में काम करने का मौका

नई दिल्ली: अभिनेता राज अर्जुन (Raj Arjun) को थलाइवी में आरएम वीरप्पन, सीक्रेट सुपरस्टार में फारुख और कई अन्य फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता वर्तमान में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की थलाइवी में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए आलोचकों और दर्शकों से प्रशंसा प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सीक्रेट सुपरस्टार और निर्देशक विजय की वजह से थलाइवी (Thalaivi) मिली.

उन्होंने बताया कि विजय ने सीक्रेट सुपरस्टार में मेरे काम को देखा और मेरे शिल्प में विश्वास किया और इस तरह मुझे भूमिका मिली. आरएम वीरप्पन की भूमिका निभाने के लिए वह कैसे पहुंचे, इस बारे में साझा करने पर उन्होंने कहा, 'हर कोई निर्माता पसंद करता है और सभी उद्योग से वरिष्ठ और अनुभवी अभिनेताओं को लेना चाहते हैं. आखिर में विजय ने मुझ पर भरोसा दिखाया कि मैं भूमिका के साथ न्याय कर पाऊंगा और चूंकि मैंने पहले भी कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के साथ काम किया है, इसलिए दोनों ने निर्माता को आश्वस्त किया और इस तरह मैं बोर्ड पर आ गया.'

ये भी पढ़ें- मौनी रॉय के देसी अवतार ने जीता फैंस का दिल, दिखाईं 'नागिन' जैसी कातिलाना अदाएं

एक्टर ने वीरप्पन का किरदार निभाया है
निर्देशक विजय के साथ अपने समीकरण पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जब सारा (बेटी) ने अपने जीवन का पहला विज्ञापन किया, तो वह विजय द्वारा निर्देशित था. एक्टर ने आगे कहा कि इसके बाद वह सारा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए निर्देशित करता रहा और दोनों के बीच रिश्ता बढ़ने लगा. अर्जुन ने बताया कि इस तरह से वह विजय को जानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने विजय के साथ कुछ फिल्में की हैं लेकिन वे छोटी भूमिकाएं थीं इसलिए बाद में मैंने उनके साथ काम नहीं किया लेकिन हमारा बंधन अभी भी वही रहा. सीक्रेट सुपरस्टार के बाद उन्होंने मेरा शिल्प देखा और इसी तरह मैंने आरएम वीरप्पन का किरदार निभाया.'

अर्जुन राज ने अपने निर्देशक की प्रशंसा की
राज ने अपने निर्देशक की प्रशंसा करते हुए कहा, वह बहुत विनम्र व्यक्ति हैं. हमारे बीच कई समानताएं हैं क्योंकि हम दोनों का अपने काम के प्रति एक समान दृष्टिकोण है. जब मैं चेन्नई जाता हूं तो मैं उनके घर पर रहता हूं और जब भी वह मुंबई आते हैं तो वह हमारे साथ रहते हैं. फिल्म साइन करने से पहले एक्टर ने अपनी आगामी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे में भी बात की, उनमें से एक लव हॉस्टल शंकर रमन द्वारा निर्देशित और दृश्यम जो रेड चिलीज द्वारा निर्मित है, जिसमें विक्रांत मैसी, सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल ने अभिनय किया है. एक और फिल्म जो सिद्धांत चतुवेर्दी अभिनीत हैं और मालविका मोहनन जो एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रवि उदयवार द्वारा निर्देशित है. इसके साथ ही एक झांसी नाम की तेलुगु वेब सीरीज है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
 

ट्रेंडिंग न्यूज़