नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह हमेशा ही अपने चाहने वालों के साथ अपनी स्टाइलिश और बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. कई बार ईशा अपनी बोल्डनेस के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं. हालांकि, इस बार ईशा को खूबसूरत सी साड़ी पहने हुए देखा गया है, जिसे अब काफी पसंद किया जा रहा है.
बेहद खूबसूरत दिख रही हैं ईशा
अर्पिता मेहता द्वारा डिजाइन की गई इस मल्टी कलर स्ट्राइप साड़ी में ईशा बहुत ग्रेसफुल दिख रही हैं. उनकी यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इसके साथ उन्होंने हैवी कस्टमाइज्ड ब्लाउज पहना है. ईशा ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए हैवी ईयर रिंग्स पहने हैं बालों को खुला छोड़ा है.
ये भी पढ़ें- Indian Idol 12: अमित कुमार विवाद के बीच अनुराधा पोडवाल का चौंकाने वाला बयान, शो में पहुंचकर हुईं हैरान
जानिए कितनी है साड़ी की कीमत
ईशा का न्यूड मेकअप उनके लुक में चार चांद लगाया है. इस साड़ी किसी भी आप किसी भी मौके पर पहने सकते हैं. आप भी इस खूबसूरत साड़ी को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं. दरअसल, इस साड़ी को खरीदने के लिए लगभग 56,000 रुपये रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं ईशा
ईशा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वह 'वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड' में अनुपम खेर के साथ नजर आई थीं. फिलहाल वह 'देसी मैजिक' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. काफी समय से इस फिल्म की रिलीज डेट भी टल रही है.
ये भी पढ़ें- सेलेब्स की वेकेशन फोटोज को देख भड़क पड़े अन्नू कपूर, इस तरह लगाई जोरदार फटकार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.