नई दिल्ली: Thank God OTT Release: अजय देवगन फिल्म थैंक गॉड ओटीटी पर रिलीज हो गई है. उनकी फिल्म थैंक गॉड प्राइम वीडियो पर आ गया है. लेकिन फिल्म को आप रेंटल प्लान के अनुसार ही देख सकते हैं. प्राइम वीडियो को पर रेंटल प्लान की वजह से कुछ ग्राहकों ने नाराजगी जाहिर की है. लोगों का कहना है कि सबस्क्रिप्शन होने के बाद भी फिल्म के लिए एक्सट्रेस पैसे देना ठीक नहीं है. फिल्म को पहले रेंटल पर रिलीज किया जाता है इसके बाद फ्री में स्ट्रीम की जाती है.
दिवाली पर रिलीज हुई थी फिल्म
थैंक गॉड दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को इंद्र कुमार ने निर्देशित किया है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन लीड रोल में थे. अजय देवगन फिल्म में चित्रगुप्त की रोल में नजर आए थे. फिल्म को थिएटर पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.
भड़के यूजर
प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान पर फिल्म थैंक गॉड रिलीज हुई है. फिल्म थैंक गॉड को देखने के लिए प्राइम के सब्सक्राइबर्स को 199 रुपये चुकाने पड़ेंगे. यूजर्स को यह बात पसंद नहीं आई है. उन्होंने प्राइम वीडियो के पोस्ट पर कमेंट कर नाराजगी जाहिर की है. यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमें रेंट पर ही फिल्म देखनी होती तो फिर हम फिल्म थिएटर में देखते.
कुछ टाइम बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म प्राइम वीडियो पर कुछ समय बाद रिलीज हो जाएगी. प्राइम वीडियो पर रेंटल प्लान के 1 महीने के बाद समय बाद फिल्म प्राइम वीडियो रिलीज होगी.
इसे भी पढ़ें: Video: अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान घर, हर कोना है रॉयल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.