अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल, भाजपा ने स्वाति मालीवाल की याद दिलाई

Arvind Kejriwal News: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह महिलाओं को 'वोट बैंक' नहीं मानते और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने 'अपनी शक्ति के भीतर सब कुछ किया है.'

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 16, 2024, 07:36 PM IST
  • त्यागराज स्टेडियम में 'महिला अदालत' कार्यक्रम का आयोजन
  • अखिलेश यादव भी आयोजन में मौजूद रहे
अरविंद केजरीवाल बोले- केंद्र महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल, भाजपा ने स्वाति मालीवाल की याद दिलाई

AAP-BJP Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया.

त्यागराज स्टेडियम में 'महिला अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस पर केंद्र का अधिकार होने के बावजूद भाजपा महिला सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता नहीं मानती.

PTI के अनुसार केजरीवाल ने कहा, 'दस साल पहले आपने मुझे दिल्ली में स्कूल, अस्पताल और पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी दी थी और मैंने अपना काम किया. लेकिन आपने सुरक्षा की जिम्मेदारी भाजपा और अमित शाह को दी, जो विफल रहे.'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि वह महिलाओं को 'वोट बैंक' नहीं मानते और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 'अपनी शक्ति के भीतर सब कुछ किया है.' केजरीवाल ने कहा, 'आप के सत्ता में आने से पहले शहर में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे. हमने लोगों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए और बस मार्शल नियुक्त किए.'

2012 में दिल्ली में हुए सामूहिक बलात्कार की 12वीं वर्षगांठ के अवसर पर 'महिला अदालत' का आयोजन किया गया था, जिसके कारण पूरे देश में आक्रोश फैल गया था और बलात्कार विरोधी सख्त कानून बनाए गए थे. इस कार्यक्रम में यौन उत्पीड़न से पीड़ित कई महिलाओं ने अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए. भीड़ के सामने अपने अनुभव को याद करते हुए कई महिलाएं रो पड़ीं.

इस कार्यक्रम में INDIA bloc के सहयोगी अखिलेश यादव, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए.

यादव ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केजरीवाल के आरोपों को दोहराया और आप की तारीफ की.

यादव ने कहा, 'गृह विभाग सिर्फ नाम के लिए है. अगर वे सुरक्षा मुहैया नहीं करा पा रहे हैं, तो गृह विभाग का काम कौन कर रहा है. कई राज्यों ने आप के स्वास्थ्य मॉडल को अपनाया है.'

भाजपा ने पलटवार किया
भाजपा ने पलटवार करते हुए आप से केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा उत्पीड़न की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर कार्रवाई करने को कहा. पार्टी ने समाजवादी पार्टी प्रमुख की मौजूदगी को 2012 के दिल्ली सामूहिक बलात्कार पीड़िता की स्मृति का 'अपमान' भी कहा.

भाजपा ने एक बयान में पूछा, 'केजरीवाल यह भूल गए हैं कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने एक बार महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लड़कों का बचाव करते हुए कहा था कि 'लड़के गलतियां करते हैं'. क्या केजरीवाल में इतनी हिम्मत है कि वह अखिलेश यादव से अपने पिता की टिप्पणियों के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहें.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़