नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काफी समय से अपनी अगली फिल्म 'पृथ्वीराज' (Film Prithviraj) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कुछ समय पहले ही इसका शानदार टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें अक्षय को काफी दमदार अंदाज में देखा जा रहा है. वहीं, अब फिल्म की रिलीज से पहले ही ये विवादों में फंसती हुई नजर आने लगी है.
गुर्जर समुदाय ने जताया ऐतराज
दरअसल, हाल ही में आई खबरों के मुताबिक, राजस्थान के गुर्जर समुदाय ने फिल्म की रिलीज को रोकने की धमकी दी है. उनका कहना है कि अगर फिल्म में पृथ्वीराज चौहान के लिए 'राजपूत' शब्द का इस्तेमाल किया गया तो वह इसे रिलीज ही नहीं होने देंगे.
श्री राजपूत करणी सेना का जवाब
दूसरी ओर, श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजेंद्र सिंह शक्तावत ने गुर्जर समुदाय के उस दावे को खारिज किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज गुर्जर समुदाय से थे.
प्रवक्ता ने कहा, गुर्जर ही शुरुआत में गौचर थे, जो बाद में गुज्जर या गुर्जर में तबदील हो गए. ये लोग मूल रूप से गुजरात से आते हैं और इसीलिए उन्हें ये नाम भी दिया गया.
टाइटल पर नाराज थी करणी सेना
बता दें कि गुर्जर समुदाय से पहले करणी सेना भी अक्षय की इस फिल्म को लेकर बवाल मचा चुकी है. उन्होंने फिल्म के टाइटर पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसका नाम सिर्फ 'पृथ्वीराज' सम्मानजक नहीं है, इसका टाइटल 'पृथ्वीराज चौहान' होना चाहिए था.
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. 'पृथ्वीराज' को 22 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है.
ये भी पढ़ें- LIGER Movie Teaser: विजय देवरकोंडा के एक्शन ने उड़ाए होश, दमदार है अनन्या पांडे की फिल्म का टीजर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.