Kissa-E-Amrish Puri: सिर्फ अखबारों और मैगजीन को ही क्यों इंटरव्यू देते थे अमरीश पुरी? रिकॉर्डिंग के लिए कर देते थे साफ मना

Kissa-E-Amrish Puri: अमरीश पुरी का नाम लेते ही बलवंत राय...मोलाराम...मोगैंबो जैसे उनके यादगार किरदार आंखों के सामने आ जाते हैं. कहते हैं कि अथाय दौतल और शोहरत पाने के बाद भी अमरीश पुरी भारतीय सिनेमा के ऐसे कलाकार थे, जो अपने काम की पूजा करते थे. उन्होंने लोगों द्वारा खुदका यूज नहीं होने दिया...

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Jun 11, 2024, 10:39 AM IST
  • हिंदी सिनेमा के सबसे महंगे विलेन थे अमरीश पुरी
  • बेहद अनुशासित जीवन जीते थे एक्टर
Kissa-E-Amrish Puri: सिर्फ अखबारों और मैगजीन को ही क्यों इंटरव्यू देते थे अमरीश पुरी? रिकॉर्डिंग के लिए कर देते थे साफ मना

नई दिल्ली:Kissa-E-Amrish Puri: मोगैंबो खुश हुआ...गलती एक बार होती है, दो बार होती है, तीसरी बार इरादा होता है...कड़क आवाज, सख्त मिजाज...जी हां, कुछ ऐसा ही परिचय है हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन अमरीश पुरी का. फिल्म पर्दे पर आते ही बड़ा से बड़ा सुपरस्टार भी जिनके सामने फीका पड़ जाए.  अमरीश पुरी अपने स्टारडम को लेकर बेहद सजग रहने वाले इंसान थे. क्या आप जानते हैं कि एक्टर कभी वीडियो इंटरव्यू नहीं देते थे और इसकी बेहद खास वजह थी.

अखबारों और मैगजीन को ही देते थे इंटरव्यू

अमरीश पुरी वीडियो या ऑडियो इंटरव्यू देने से साफ मना कर देते थे. एक्टर की बेहद कम फुटेज देखने को मिलती है. वह भी अक्सर सेट पर शूटिंग के दौरान की होती हैं. इंटरव्यू देने से पहले उनकी शर्त होती थी कि कोई भी रिकॉर्डिंग नहीं होगी. वहीं अगर कोई ऐसा करता था तो, बड़ी विनम्रता के साथ उसे ऐसा न करने के लिए कहते थे.

ये थी वीडियो इंटरव्यू न देने की खास वजह

अमरीश पुरी अपनी सख्त आवाज के लिए मशहूर थे. उनका मानना था की अगर रोज-रोज उनकी आवाज को लोग ऐसे ही सुनेंगे तो उसकी दुर्लभता नहीं बचेगी. फिल्मों में फिर लोगों को कुछ नयापन नहीं लगेगा. एक्टर अपने काम के प्रति बेहद सजग और समर्पित इंसान थे. उन्हें काम के प्रति लापरवाही जरा भी पसंद नहीं थी.

इस शर्त पर देते थे इंटरव्यू..

अमरीश पुरी को जब भी फिल्म मैगजीन्स की तरफ से इंटरव्यू के लिए कॉल आती थीं तो पुरी स्पष्ट रूप से अपनी बात रखते हुए कहते थे कि उन्हें कवर स्टोरी मिलेगी तभी वे इंटरव्यू देंगे वरना नहीं. अपने अधिकारों को लेकर एक्टर  बहुत जागरुक थे  और इसका कारण था उनका स्ट्रगल. अमरीश पुरी का कहना था कि उन्होंने तिनका तिनका जोड़कर अपने जीवन में ये मुकाम हासिल किया है, खुद को बेहतर किया है और वे एक्टिंग में जी तोड़ मेहनत करते हैं इसलिए फीस में या दूसरी चीजों में कभी समझौता नहीं करते.

ये भी पढ़ें- Kiss-E-Sanjeev Kumar: एक नहीं 4 हसीनाओं से संजीव कुमार ने की थी टूटकर मोहब्बत, फिर भी न बसा सके थे घर, अपनी मौत की कर दी थी भविष्यवाणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़