नई दिल्ली Anupama Upcoming Twist 6 April: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा में अनुज के जाने के बाद बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अनुपमा ने अपनी जिंदगी की शुरुआत कर ली है. वहीं आने वाले एपिसोड में वनराज की लाइफ में भी बड़ा बदलाव नजर आएगा. दूसरी घर बरखा ने खुद को घर की मालकिन समझाना शुरू कर दिया है. माया अनुज के लिए प्लान बनाना शुरू करती नजर आएगी. माया छोटी को ट्रिप पर भेज देगी और अनुज के लिए ग्रूमिंग किट लेक जाती है. लेकिन अनुज इस पर नाराज हो जाएगा.
अनुपमा करेगी नई शुरुआत
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपनी मां और भाई को साथ देने के लिए थैंक्यू बोलती है. मां बोलती है तुम ठीक तो है अनुपमा बोलती है कि ठीक नहीं हूं पर हो जाउंगी. भावेश खुश होता है और बोलता है कि 2 दिन से उसने ठीक से खाना नहीं खाया हैं. अनुपमा हंसती है. इसके बाद काम पर जाने का फैसला लेती है. भावेश बोलता है कि वह उसे छोड़ आएगा. इस पर अनुपमा बोलती है कि वह दोनों उसकी ढाल है बैसाखी नहीं. वह खुद बाहर निकलती है.
बरखा बनी घर की मालकिन
अनुपमा अनुज को याद करती है. वहीं अनुज को हिचकियां आनी शुरू हो जाती है. जिसके बाद अनुज समझ जाता है कि उसे अनु याद कर रही है. दूसरी तरफ बरखा कपाड़िया घर को अपने हिसाब से चलाने का फैसला करती है. वह घर से चीनी, चावल, अचार ये सब अनहेल्दी चीजें किचन से बाहर रखने के लिए बोलती है. वह बोलती है कि घर में केवल ऑलिव ऑयल से खाना बनेगा.
अनुज को फोन करेगी अनुपमा
अनुज हिचकियां आने से परेशा होकर अनुपमा को फोन लगाने वाला होता है तभी माया वहां पहुंच जाती है. अनुज चौंकता है तो उसकी हिचकी बंद हो जाती है. वह छोटी अनु के बारे में पूछता है तो वह बताती है कि वह पिकनिक पर गई है. माया अनुज को बोलती है कि वह उसके लिए कपड़े और ग्रूमिंग किट लाई है. वह अपना हुलिया ठीक कर ले नहीं तो छोटी अनु को लगेगा कि अनुपमा से झगड़ा हुआ है. अनुपमा माया को फोन करती है अनुज से बात करने के लिए लेकिन माया फोन काट देती है और अनुज से झूठ बोल देती है.
इसे भी पढ़ें: Armaan Malik की दूसरी पत्नी कृतिका ने दिया बच्चे को जन्म, पहली पत्नी पायल भी जल्द बनेंगी मां
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.