'अनुपमा' पर फूटा लोगों का गुस्सा, जानिए क्यों मेकर्स पर नाराज हैं फैंस

छोटे पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला शो 'अनुपमा' पर अब तक लोगों को प्यार लुटाते ही देखा गया है. लेकिन इस बार शो के फैंस इस पर नाराज हो गए हैं. ऐसे लोगों का गुस्सा मेकर्स पर निकल रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 5, 2022, 11:42 AM IST
  • 'अनुपमा' के फैंस शो से थोड़े नाराज दिख रहे हैं
  • शो की कहानी को लेकर लोग मेकर्स पर गुस्सा है
'अनुपमा' पर फूटा लोगों का गुस्सा, जानिए क्यों मेकर्स पर नाराज हैं फैंस

नई दिल्ली: स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो 'अनुपमा' (Anupamaa) पहले ही दिन से दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. लगातार यह टीआरपी की लिस्ट में नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं. शो और इसकी स्टार कास्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. लेकिन इसी बीच अब कुछ ऐसा हुआ है कि शो के फैंस ही इसके मेकर्स से नाराज हो गए हैं. वहीं, लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए अपना गुस्सा भी दिखाना शुरू कर दिया है.

इस एंगल पर फूटा लोगों का गुस्सा

दरअसल, कुछ समय पहले ही शो में दिखाया गया था कि 'अनुपमा' यानी रुपाली गांगुली अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. लेकिन अब फिर से उन्हें फैमिली ड्रामा में ही फंसा हुआ दिखाया जाने लगा है.

यही फैमिली ड्रामा देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. शो के फैंस पुराने मोड़ पर लौटने वाले एंगल से परेशान हो गए हैं. अब इसी वजह से लोग मेकर्स पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

फैंस कर रहे हैं ये मांग

गुरुवार के एपिसोड में दिखाया गया है कि अनुपमा को परिवार और अपने प्यार अनुज में से किसी एक को चुनना होगा.

लेकिन अनुज और अनुपमा के फैंस चाहते हैं कि ये दोनों हमेशा साथ रहे और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करें. अब ऐसा न होता देख फैंस का दिल टूट गया है. दर्शकों को ये एंगल बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा, जिसमें शाह परिवार फिर से 'अनुपमा' को अपनी ओर खींच रहा है.

शो में चल रही है ये कहानी

इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि शाह परिवार 'अनुपमा' की बहू किंजल के सहारे उन्हें फिर से घर लाने की कोशिश कर रहा है. क्योंकि किंजल इस समय प्रेग्नेंट हैं.

अब इसी के जरिए 'अनुपमा' को इमोशनली मजबूर किया जा रहा है. खैर अब देखना यह होगा कि मेकर्स इस फैंस की बात मानते हैं या नहीं. इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा.

ये भी पढ़ें- सनी लियोन ने फिर बढ़ाई दिलों की धड़कने, क्रॉप टॉप पहन बालकनी में बिखेरे जलवे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़