नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. हाल ही में उनकी फिल्म 'भूत पुलिस' रिलीज की गई है, जिसे मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई. ऐसे में अब वह अपनी अगली फिल्म को लेकर भी चर्चा में आ गए है. अर्जुन को जल्द ही थ्रिलर फिल्म 'द लेडी किलर' (The Lady Killer) में देखा जाने वाला है.
अर्जुन कपूर ने शेयर किया पोस्टर
अब आधिकारिक तौर पर भी इस फिल्म का ऐलान कर दिया गया है. अपनी इस फिल्म को लेकर अर्जुन का कहना है कि यह फिल्म रोमांच, रोमांस, इमोशन और सस्पेंस से भरपूर है. उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक दिलचस्प पोस्टर भी अपने सभी चाहने वालों के साथ शेयर किया है. इस पोस्टर पर अभिनेता की तस्वीर के साथ लिखा है, 'अविश्वास के चलते सांप अपनी पूंछ काट लेता है.'
अर्जुन कपूर ने दी फिल्म की जानकारी
अर्जुन ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'इसमें थ्रिल है, रोमांस है, इमोशन है, सस्पेंस है. आपके लिए पेश है हैशटैग 'द लेडी किलर'.
एक रोमांचक प्रेम कहानी और मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म. मुझ पर विश्वास करने के लिए मेरे निर्देशक अजय बहल, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, शैलेश आर सिंह और किशन कुमार का धन्यवाद.'
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अर्जुन
अर्जुन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा उन्हें आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'कुत्ते' में देखा जाना वाला है. इस फिल्म में उनके साथ कोंकणा सेन और नसीरुद्दीन शाह भी लीड रोल में नजर वाले हैं. वहीं, काफी समय से अर्जुन मोहित सूरी की 'एक विलेन' को लेकर भी काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी भी दिखेंगे.
ये भी पढ़ें- Video: जिंदगी में इस चीज से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं भूमि पेडनेकर, ये अंदाज देखकर हो जाएंगे हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.