Miss India USA 2022: भारतीय मूल की आर्या ने दिखाया अपना टैलेंट, जीता मिस इंडिया यूएसए का ताज

Miss India USA भारत के बाहर ऑर्गेनाइज होने वाली भारतीय खिताब की सबसे लंबे समय से चली आ रही प्रतियोगिता है. इस कंपीटिशन को सबसे पहले न्यूयॉर्क निवासी भारतीय-अमेरिकी नीलम सरन ने वर्ल्डवाइड पीजेंट्स के बैनर तले तैयार किया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 8, 2022, 08:17 AM IST
  • आर्या ने 18 साल की उम्र में जीता ताज
  • ये प्रतियोगिता न्यूजर्सी में आयोजित की गई
Miss India USA 2022: भारतीय मूल की आर्या ने दिखाया अपना टैलेंट, जीता मिस इंडिया यूएसए का ताज

नई दिल्ली: यूएस के वर्जीनिया में रहने वाली भारतीय मूल की आर्या वालवेकर (Arya Walvekar) ने भारत का नाम रोशन किया है. आर्या ने साल 2022 का मिस इंडिया यूएसए (Miss India USA) का खिताब अपने नाम कर लिया है. ये प्रतियोगिता न्यूजर्सी में आयोजित की गई. ये इस कंपीटिशन की 40वीं वर्षगांठ थी. 18 साल की आर्या ने ताज अपने सिर पर सजा लिया है. वे अपनी आगे की जिंदगी के लिए बेहद उत्सुक हैं.

एक्टर बनना चाहती हैं आर्या

मिस इंडिया यूएसए 2022 आर्या वालवेकर एक्ट्रेस बनना चाहती हैं. आर्या कहती हैं स्क्रीन पर खुद को देखना और टीवी पर आकर एक्टिंग करना मेरा बचपन का सपना रहा है. इसके अलावा आर्या को नई-नई जगहें एक्सप्लोर करना, कुकिंग और हर विषय पर डिबेट करना बहुत पसंद है. बता दें इस इवेंट में दूसरा स्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया की स्टूडेंट सौम्या शर्मा और न्यूजर्सी की संजना चेकुरी ने तीसरा स्थान जीता.

क्या है मिस इंडिया यूएसए

यह भारत के बाहर ऑर्गेनाइज होने वाली भारतीय खिताब की सबसे लंबे समय से चली आ रही प्रतियोगिता है. इस कंपीटिशन को सबसे पहले न्यूयॉर्क निवासी भारतीय-अमेरिकी नीलम सरन ने वर्ल्डवाइड पीजेंट्स के बैनर तले तैयार किया था. वर्ल्डवाइड पीजेंट्स के संस्थापक और अध्यक्ष धर्मात्मा सरन कहते हैं 'मैं इतने सालों से दुनियाभर के भारतीयों से मिल रहे सपोर्ट के लिए आभारी हूं'.

अक्षी जैन बनीं मिसेज इंडिया यूएसए

मिस इंडिया यूएसएस के अलावा मिसेज इंडिया यूएसए और मिस टीन इंडिया यूएसए की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. जिनमें से वाशिंगटन स्टेट की अक्षी जैन मिसेज इंडिया यूएसए बनीं. वहीं न्यूयॉर्क से तन्वी ग्रोवर को मिस टीन इंडिया यूएसए चुना गया. तीस राज्यों से 74 प्रतियोगियों ने इन तीनों कंपीटिशंस में भाग लिया था. तीनों श्रेणियों में विजेता रहीं प्रतिभागियों को अगले साल की शुरुआत में मुंबई जाने का मौका दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'कॉफी विद करण 7' में न बुलाए जाने पर तापसी पन्नू ने दिया जवाब, बोली- मेरी बेडरूम लाइफ नहीं है मजेदार

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़