नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) पहले ही दिन से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. वहीं मेकर्स भी फैंस को जोड़े रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में अब शो से रातों-रात दो कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट कर दिया गया है.
वीकेंड के वार में नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन
दरअसल, इस वीकेंड के वार में देखा गया कि शो से किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया गया था, इस कारण घर के सभी सदस्य काफी खुश भी दिखे. लेकिन बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए इस बात का अंदाजा तो कोई नहीं लगा सकता. सब कुछ ठीक चल रहा था और इसी बीच अचानक बिग बॉस ने एलिमिनेशन का धमाका कर दिया, जिससे सभी घरवाले हैरान रह गए.
सदस्यों को भुगतनी पड़ी नियम तोड़ने की सजा
सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात तो यह थी कि शो में एक नहीं, बल्कि पल भर में ही दो कंटेस्टेंट्स को बाहर कर दिया गया.
हाल ही के एपिसोड में सभी सदस्यों ने बिग बॉस के घर के कुछ नियमों का उल्लंघन किया है. ऐसे में बिग बॉस ने इन्हें 3 सजाएं सुनाई. पहली सजा के तौर पर सभी सदस्यों को फिर से जंगलवासी बना दिया गया है.
दूसरी और तीसरी सजा ने उड़ा दिए होश
दूसरी सजा में सदस्यों को आपसी सहमति ने 2 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट करना है. तीसरी सजा है कि कैप्टन निशांत भट्ट को 8 नाम बताने हैं, जो सीधे नॉमिनेट कर दिए जाएंगे. इन तीनों ही सजाओं ने घर के सभी सदस्यों के होश उड़ा दिए.
Confirmed #VidhiPandya and #DonalBisht are Evicted from #BiggBoss15 House after #Aapsi Sehmati
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 18, 2021
ऐसे में बिग बॉस दो लोगों के नाम लेने के लिए कहते हैं, जिन्हें सदस्य एलिमिनेट करना चाहते हैं. इस पर ज्यादातर लोग डोनल बिष्ट और विधि पांड्या का नाम लेते हैं.
फैंस हुए नाराज
द खबरी ट्विटर हैंडल की रिपोर्ट के अनुसार आपसी सहमति से डोनल और विधि को बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया. इस कारण अब डोनल और विधि के एलिमिनेशन से दोनों के ही फैंस जितने हैरान हैं, उतने ही नाराज भी हैं.
ये सदस्य हुए नॉमिनेट
Nominated Contestants This week#Ieshan#Miesha#Simba#Afsana#Umar#Karan#Shamita#Vishal
All Nominated by Captain #NishantBhatt
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 18, 2021
गौरतलब है कि निशांत ने जिन लोगों को नॉमिनेट किया है, उनमें करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, मायशा अय्यर, ईशान सहगल, अफसाना खान, सिंबा नागपाल, विशाल कोटियन और उमर रियाज का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें- ट्यूब ड्रेस में मौनी रॉय ने फिर दिखाईं बोल्ड अदाएं, आंहें भरते रह गए फैंस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.