Bigg Boss 16: टीना दत्ता नहीं अब्दू रोजिक बने कैप्टन, शालीन और गौतम के बीच हुए जमकर लड़ाई

Bigg Boss 16 में इन दिनों मनोरंजन का भरपूर डोज देखने को मिल रहा हैं. आज के एपिसोड में शालीन और गौतम विज के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है. वहीं घर का नया कप्तान टीना नहीं बल्कि अब्दु होंगे.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 3, 2022, 04:08 PM IST
  • कैप्टेंसी से गौतम का कटा पत्ता
  • अब्दू रोजिक बने नए कप्तान
Bigg Boss 16: टीना दत्ता नहीं अब्दू रोजिक बने कैप्टन, शालीन और गौतम के बीच हुए जमकर लड़ाई

नई दिल्ली: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. बिग बॉस 16 में सभी कंटेस्टेंट का असली रंग सामने निकल कर आ रहा है. घर में प्यार और दोस्ती की मायने बदलते हुए नजर आ ज रहे हैं. आज का एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि गौतम अपनी जिम्मेदारी को सही से निभा नहीं पा रहे हैं जिस वजह से उनको कप्तानी से निकाल दिया. आज के एपिसोड में घर के नए कप्तान का चयन होगा. 

शालीन और गौतम में होगी लड़ाई

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आज के एपिसोड में घर के नए कप्तान का चुनाव होने वाला है. ऐसे में आज का एपिसोड काफी इंट्रस्टिंग होने वाला है. आज पुराना कप्तान घर का नया कप्तान चुनने वाला है. ऐसे में गौतम और शालीन की दोस्ती में दरार आए जाएगी. दोनों एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे. 

कौन बनेगा कप्तान?

बिग बॉस 16 में आज 03 नवंबर 2022 का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. गौतम अपनी कप्तानी से हाथ धोने के बाद घर का नया कप्तान चुनने वाले हैं. बिग बॉस के प्रोमो के अनुसार कप्तानी की रेस टीना दत्ता सबके आगे है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीना दत्ता कप्तान नहीं बन पाएगी.  बता दें कि अब्दू रोजिक घर के नए कप्तान होंगे. टीना के बदले गौतम अब्दू रोजिक के सिर पर सजा कप्तान का ताज 

टीना की वजह से होगी लड़ाई 
कप्तान चयन के इस टास्क के दौरान गौतम और शालीन के बीच लड़ाई हो जाती है. प्रोमो में दिखाया गया है कि शालीन गौतम से बोलते हैं कि तुझे फेस ऑफ चाहिए, आ ना फेस ऑफ ही करते हैं. इसके साथ ही दोनों अपना आपा खोते हुए नजर आते हैं. आने वाले एपिसोड में दोनों दोस्ती को भूल दुश्मन बन जाएंगे. 

इसे भी पढ़ें: 2020 Dehli: दिल्ली दंगे पर बनेगी फिल्म, पर्दे पर दिखेगा CAA और NRC प्रोटेस्ट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़