Bigg Boss 16: सलमान खान ने अर्चना गौतम की लगाई क्लास, शालीन को भी सुनाई खरी-खोटी

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में वीकेंड के वार में धमाका देखने को मिलेगा. सलमान खान अर्चना और शालीन को उनके बर्ताव की वजह से डांटते हुए नजर आएंगे.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 30, 2022, 05:29 PM IST
  • सलमान ने शालीन को सुनाई खरी-खोटी
  • सलमान ने अर्चना गौतम की ली क्लास
Bigg Boss 16: सलमान खान ने अर्चना गौतम की लगाई क्लास, शालीन को भी सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली: Bigg Boss 16: बिग बॉस 16' के आगामी वीकेंड एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान इस हफ्ते अर्चना गौतम को उनके बर्ताव के लिए फटकार लगाते नजर आएंगे. अर्चना को एक लड़ाई में विकास मानकतला और शालिन भनोट के खिलाफ कुछ भद्दी टिप्पणी करते हुए देखा गया था. सलमान को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अर्चना को शो से बाहर करने की धमकी तक दे डाली. 

अर्चना  ने की थी गलत टिप्पणी

शालीन ने लड़ाई में अर्चना को 'दो कौड़ी की औरत' कहा था, बाद में उससे पूछा था कि क्या वह अपनी पूर्व पत्नी से ऐसा कह रहा है. उसने विकास के खिलाफ भद्दी टिप्पणी भी की कि वह पिता नहीं बन सकता. लड़ाई से कुछ क्षण पहले, विकास ने अर्चना से अपनी पत्नी के गर्भपात के बारे में बात की.

सलमान अर्चना को समझाया 
चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में, सलमान अर्चना को समझाते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कैसे वह घर के सदस्यों जैसे मां, बहन, पिता को अपने झगड़े में घसीटती है और बेहूदा टिप्पणियां करती है. अपने बचाव में अर्चना का कहना है कि लोग जानबूझकर उन्हें भड़काते हैं.

शालीन को सुनाई खरी-खोटी
सलमान यहीं नहीं रुके और उन्हें बताते हैं कि अपने बयानों की वजह से उन्होंने बाहरी दुनिया में उनकी छवि खराब की है. फिर वह उससे कहते हैं कि अगर उनके पास उसे शो में वापस लाने का अधिकार है, तो वह जब चाहें उसे बाहर निकाल सकते हैं. सलमान ने अर्चना गौतम को 'दो कौड़ी की औरत' कहने के लिए शालीन भनोट पर भी सवाल उठाए और उन्हें खरी-खोटी सुनाई. घर की संपत्ति को तोड़ने के लिए स्टार ने उन्हें फटकार भी लगाई और शालीन का कहना है कि उसके खिलाफ चीजें नहीं ले सकते जो उनके लिए बेहद खास है.

इसे भी पढ़ें: जब पर्दे पर अभिनेत्रियों ने निभाया वैश्या से लेकर पुलिस का किरदार, दमदार रोल से सिल्वर स्क्रीन पर जमा दिया रंग 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़