कौन थे ओसामु सुजुकी, जिनकी हिम्मत और विजन ने भारतीयों को 47,500 रुपये में दिलाई कार

Who was Osamu Suzuki? सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 साल की आयु में निधन हो गया. वह लिम्फोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे. उन्हें दुनियाभर में सुजुकी को पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है. ओसामु सुजुकी दो बार कंपनी के चेयरमैन पद बने और कई दशक तक कंपनी के साथ जुड़े रहे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2024, 04:29 PM IST
  • भारत में एंट्री लेने का रिस्क लिया
  • भारत में हिट हुई मारुति 800 कार
कौन थे ओसामु सुजुकी, जिनकी हिम्मत और विजन ने भारतीयों को 47,500 रुपये में दिलाई कार

नई दिल्लीः Who was Osamu Suzuki? सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का 94 साल की आयु में निधन हो गया. वह लिम्फोमा नामक बीमारी से ग्रसित थे. उन्हें दुनियाभर में सुजुकी को पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है. ओसामु सुजुकी दो बार कंपनी के चेयरमैन पद बने और कई दशक तक कंपनी के साथ जुड़े रहे.

कौन थे ओसामु सुजुकी?

ओसामु सुजुकी का जन्म 30 जनवरी 1930 में जापान के गेरो में हुआ था. उन्होंने साल 1958 में सुजुकी परिवार की बेटी शोको सुजुकी से शादी की थी और पत्नी का सरनेम ले लिया था. उसी साल उन्होंने सुजुकी में काम करना शुरू किया. 

भारत में एंट्री लेने का रिस्क लिया

माना जाता है कि ओसामु सुजुकी ने दुनिया में सुजुकी की छोटी कारों और बाइकों को पहचान दिलाई. वह कई दशकों तक कंपनी के साथ जुड़े रहे थे. वह सुजुकी में सबसे लंबे समय तक चेयरमैन पद पर भी बने रहे थे. उनके मार्गदर्शन में ही सुजुकी मोटर ने जनरल मोटर्स और फॉक्सवैगन के साथ रणनीतिक साझेदारी की थी. 1980 के दशक में उन्होंने भारतीय बाजार में प्रवेश किया था. इसे उनके साहसिक कदम में से एक माना जाता है.

भारत में हिट हुई मारुति 800

1982 में भारत सरकार और सुजुकी का ज्वाइंट वेंचर बनाया गया. इसमें मारुति उद्योग का निर्माण हुआ. इसके बाद ही मारुति 800 भारतीय बाजार में पेश की गई थी जिसने बाजार में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. इसके बाद सुजुकी को भारतीय बाजार में बेहतरीन स्पेस मिल गया था. 

मारुति 800 की एक्स शोरूम कीमत 47,500 रुपये थी जिसकी वजह से कई लोगों का कार में चलने का सपना पूरा हुआ. देश के बड़े तबके ने मारुति 800 खरीदी. आंकड़ों की बात करें तो पिछले 4 दशकों में मारुति सुजुकी ने भारत में लगभग 3 करोड़ गाड़ियां बेचीं. ये देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर कंपनी है.

यह भी पढ़िएः जब मनमोहन सिंह नहीं आए मंत्री पद की शपथ लेने, इंतजार में बैठे रहे देश के प्रधानमंत्री!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़