नई दिल्ली: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) पिछले कुछ वक्त से फिल्मों से दूर हैं. हालांकि, इसके बावजूद वह किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. इसका कारण उनकी बोल्डनेस भी है, जो वह अक्सर अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर करती रहती हैं.
9 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं ईशा
ईशा गुप्ता 9 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए दी थी. ईशा ने बताया था कि वह होम क्वारंटीन हैं और सभी प्रोटोकॉल्स का पालन कर रही हैं. उन्होंने सभी लोगों से मास्क पहनने और सुरक्षित रहने की अपील की थी. अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि आखिर उनकी तबीयत कैसी है.
अब कैसी है ईशा की तबीयत
ईशा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है. दरअसल, उसमें लिखा है- 'हमेशा कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने का इंतजार करती हूं. कोरोना बस तड़पाता है.' इस कैप्शन के साथ ही एक्ट्रेस ने दुखी होने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है. अब फैंस को एक्ट्रेस की चिंता सता रही है.
रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार कर रही हैं ईशा
ईशा के इस कैप्शन से साफ है कि एक्ट्रेस अभी भी कोरोना पॉजिटिव है और रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार कर रही हैं. हालांकि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी ईशा इन दिनों एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोशूट करवा रही हैं.
हाल ही में एक्ट्रेस ने न्यूड लुक में तस्वीर शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. हालांकि ईशा के लिए ये कोई नई बात नहीं हैं. इससे पहले भी वह कई बार टॉपलेस तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' की बहू ने कोट के बटन खोल कराया बोल्ड फोटोशूट, बढ़ाया इंटरनेट का पारा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.