एजाज-पवित्रा ने कैमरा के सामने की ऐसी हरकत, लोग बोले- इन्हें घर में ही रहने को कहो

छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को खत्म हुए काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन इस सीजन में नजर आए कलाकार अब भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. इसी शो ने एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पूनिया (Pavitra Punia) को एक दूसरे से मिलवाया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 26, 2021, 10:52 AM IST
  • एजाज खान और पवित्र पूनिया को आज बेस्ट कपल कहा जाता है
  • एजाज और पवित्रा अक्सर रोमांटिक अंदाज में साथ देखे जाते हैं
एजाज-पवित्रा ने कैमरा के सामने की ऐसी हरकत, लोग बोले- इन्हें घर में ही रहने को कहो

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) को खत्म हुए काफी वक्त बीत चुका है, लेकिन इस सीजन में नजर आए कलाकार अब भी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. इसी शो ने एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पूनिया (Pavitra Punia) को एक दूसरे से मिलवाया था. शुरुआत में बेशक इनके बीच काफी झगड़े देखे गए, लेकिन आज ये दोनों बेस्ट कपल के रूप में सबके सामने हैं.

पपराजी के सामने किया KISS

पिछले काफी समय से इनकी नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक अंदाज में ही देखा जाता है. इसी बीच अब इन दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एजाज और पवित्रा पपराजी को पोज दे रहे हैं. इस दौरान एजाज कैमरा के सामने के सामने ही बार-बार पवित्रा को किस (KISS) किए जा रहे हैं.

यूजर्स ने किया ट्रोल

इस वीडियो में अब जहां एक ओर फैंस इन दोनों को बेस्ट बताकर खूब तारीफें कर रहे हैं, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है. यह वीडियो पवित्रा के बर्थडे का है. जब ये दोनों कैमरा को पोज देते हुए काफी क्लोज दिखे. यहां एजाज, पवित्रा पर से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं और बार-बार उनके गाल पर KISS करते दिख रहे हैं.

लोगों ने किए ऐसे कमेंट

अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'अरे यार इन्हें घर में रहने के लिए कहो.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनको कोई OYO बुक करके दे दो.' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कैमरा के सामने सब निकलता है इनका, कितने फेक हैं निब्बा निब्बी.' कई यूजर्स ने तो इन्हें जल्दी शादी करने की सलाह भी दे डाली.

दोनों के परिवार मे है जानकारी 

कुछ समय पहले ही पवित्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन दोनों के ही परिवारों में उनके बारे में सब पता है. उनकी मां एजाज के धर्म के कारण थोड़ी परेशान हैं, लेकिन उनके पिता को किसी चीज से कोई समस्या नहीं है. पवित्रा ने कहा कि फिलहाल दोनों ही परिवार के सदस्यों ने उन्हें साथ रहकर पहले एक दूसरे को अच्छी तरह समझने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें- रुबीना दिलैक ने किया माइकल जैक्सन के स्टाइल में डांस, वायरल हुआ वीडियो

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़