नई दिल्ली: बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी जीतने के बाद से एल्विश यादव काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. ट्रॉफी जीतने के बाद से उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ है. वहीं पिछले कुछ समय से एल्विश कंट्रोवर्सी में भी बने हुए हैं. एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में बताया था कि कई महीनों बाद वह घर वापिस आए हैं. वह अपनी मां के साथ समय बिताते हुए नजर आए. जिसके बाद वह बोलते हैं कि मेरा सामान कहां है? उसके बाद वह अपने कमरे में जाते हैं और बिग बॉस ओटीटी 2 की ट्रॉफी उठाते हैं.
ट्रॉफी ले लो वापस
Elvish Yadav React On PR Files.
Elvish Yadav opens up about negative PR and Expose Abhishek Malhan.#ElvishYadav #ElvishArmy @ElvishYadav pic.twitter.com/FFvOoJc1Ek
— Rapper (@SaranShakthi36) October 2, 2023
एल्विश यादव ट्रॉफी हाथ में लेते हुए बोलते हैं कि इसे ले लो भाई, मैंने ट्विटर पर पोस्ट देख लिया. भाई इसे ले लो और मुझे बख्श दो, इसे ले लो भाई. इसको कुरियर कराओ. हमारा पीछा छोड़ो दो भाई. हाथ जोड़ रहा हूं तुम लोगों के आगे, इसे ले जाओ. ये मेन जड़ है. ये घोड़ा भी ले जाओ. बिग बॉस का हमें कुछ नहीं चाहिए. क्या जिंदगी है, हमें सुकून चाहिए. प्यार भरी जिंदगी चल रही थी, हमें न चाहिए ये सारी चीज
वापिस करना चाहते हैं ट्रॉफी
एल्विश यादव ने ट्रॉफी उठाकर टेक्स्ट को पढ़ते हुए बोला, बिग बॉस ओटीटी 2 विनर, हूं मैं वैस, ऑन रिकॉर्ड . मगर ये चाहिए तो इसे अपने घर पर ले जाओ. और ये सारी चीजे बैकआउट. प्लीज-प्लीज. मुझे कुछ भी जिक्र नहीं करना है. इतने दिनों बाद घर आया हूं. थोड़ी ही देर के लिए हूं. मेरा काम बढ़िया चल रहा है. मुझे इन चीजों में नहीं पड़ना है.
क्यों कही ये बात
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एल्विश यादव ने अभिषेक मल्हान पर आरोप लगाया था. यूट्यूबर ने उनके खिलाफ ट्विटर पर 25 लाख रुपये देकर नेगेटिव पीआर करवाया है. इसके बाद अभिषेक मल्हान ने जवाब दिया था उन्होंने कुछ नहीं किया. अभिषेक ने 25 लाख क्या 25 रुपये न दे. उन्होंने एल्विश संग रिश्ते अच्छे होने की बात कही थी. ऐसे ही दोनों के बीच बातें बढ़ती गईं. दोनों की तरफ से जवाब आया और फैंस लड़ते रहे.
इसे भी पढ़ें: Hrithik Roshan को डेट करने पर Saba Azad को किया गया था खूब ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.