नई दिल्ली: साल 2022 बॉलीवुड के लिए काफी घातक रहा. फिल्मों को रिलीज से पहले ही बॉयकॉट जैसे ट्रेंड का सामना करना पड़ा. बड़ी से बड़ी फिल्में भी अजीबो गरीब वजह से इस ट्रेंड की भेंट चढ़ गई. बॉलीवुड को इससे काफी नुकसान हुआ. आइए एक नजर डालते हैं ऐसी फिल्मों पर जो बॉयकॉट का शिकार हुईं-
'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर खान की वजह से फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट की मांग की गई थी. ट्रोलर्स का कहना था कि पीके में जिस तरह की धर्म से जुड़ी बातें आमिर खान ने की थी वो उनकी भावनाओं को आहत करता है ऐसे में आमिर खान की फिल्म का वो विरोध करते रहे. खैर फिल्म बुरी तरह से पिटी और उम्मीद से बेकार प्रदर्शन करने के बाद आनन फानन में फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया.
'रक्षा बंधन'
अक्षय कुमार ने गौ मूत्र, सनातन धर्म और हिजाब को लेकर तरह तरह के बयान दिए थे ऐसे में धर्म से भावनात्मक जुड़ाव महसूस करने वाले लोगों ने अक्षय कुमार की रक्षाबंधन को जमकर ट्रोल किया गया. फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए सेना मुस्तैद हो गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुई और ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाई.
'लाइगर'
2022 में तो ये भी देखने को मिला कि बॉयकॉट पर कमेंट करने वालों की फिल्में भी बॉयकॉट कर दी गईं. विजय देवरकोंडा पहली बार बॉलीवुड में कदम रखने वाले थे ऐसे में बॉयकॉट ट्रेंड पर जब उनसले सवाल पूछा गया तो कहते हैं कि मुझे लगता है कि हमें इसे बहुत ज्यादा अटेंशन नहीं देनी चाहिए. फिर क्या था फिल्म और एक्टर्स सभी को बॉयकॉट किया गया और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई.
'ब्रह्मास्त्र'
रणबीर कपूर ने रॉकस्टार के रिलीज के समय सरेआम ये कहा था कि उन्हें बीफ बेहद पसंद है. ऐसे में उनके खानपान को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. उनकी फिल्मों को भी बॉयकॉट करने की बातें होने लगी. ऐसे में ब्रह्मास्त्र पर बॉयकॉट का इतना इसर नहीं देखने को मिला. फिल्म अपने बजट के आस-पास की कमाई कर पाई.
'पठान'
'पठान' अभी रिलीज भी नहीं हुई है लेकिन फिल्म को बॉयकॉट करने के लिए तीन चार महीनों से ट्रोलर्स तैयार हैं. दरअसल जब शाहरुख खान ने फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया और फिल्म से जुड़ी बातें सोशल मीडिया पर होने लगीं तो दर्शकों के हाथ शाहरुख खान के पुराने बयान लग गए. जिनमें वो पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की तारीफ कर रहे थे और भारत में intolerance के बारे में भी बोल रहे थे. फिर क्या लोगों ने पठान को बॉयकॉट करने की ठान ली.
ये भी पढ़ें: 51 की उम्र में तीसरी बार पिता बने मनोज तिवारी, ट्रोलर्स बोले- दो बच्चे हैं मीठी खीर, उससे ज्यादा...
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.