नई दिल्ली: Gadar 2 BO Collection Day 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' इस शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म बड़े पर्दे पर धूम मचा रही है. 22 साल बाद रिलीज हुई सीक्वल सनी देओल के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है. फिल्म को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है.
दूसरे दिन का कलेक्शन
फिल्म गदर 2 ने सिर्फ दो दिनों में 83.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 43 करोड़ रुपए रहा है. पहले फिल्म के मुकाबले दूसरे दिन ने खूब कमाई की है. ऐसे में अभी 3 दिनों का वीकेंड फिल्म के लिए वरदान बनने वाला है. देखना ये होगा कि ये फिल्म इस वीकेंड में कितना आंकड़ा पार करती है.
पहले दिन कमाए थे 40 करोड़
बता दें कि फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40.10 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी. सनी देओल स्टारर गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस गदर काट रखी है. फिल्म ने दूसरे दिन भी शानदार कमाई की.
महज 2 दिन में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 83.10 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही इस फिल्म ने इस साल रिलीज हुई सभी फिल्मों को टक्कर दी है.
15 अगस्त की छुट्टी का भी मिल सकता है फायदा
इस जबरदस्त सफलता के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म की कमाई को अगले कुछ और दिनों तक बेहतरीन कारोबार मिल सकता है. दरअसल, शनिवार और रविवार की छुट्टी पर सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ देखने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, मंगवार को 15 अगस्त के खास मौके पर भी दर्शक देशभक्ति से लबरेज 'गदर 2' को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख सकते हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले कम से कम 4 दिन फिल्म के लिए काफी शानदार होने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें: गूगल ने भी मनाया श्रीदेवी का जन्मदिन, हाथों में नौ-नौ चूड़ियां दिखाते एक्ट्रेस की दिखी तस्वीर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.