नई दिल्ली: Chahat pandey: टीवी करियर में हाथ जमाने के बाद चाहत पांडे ने अपनी सियासी पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने 29 जून 2023 को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है. इसके बाद दमोह विधानसभा क्षेत्र में अपना काम शुरु करने जा रही हैं. इसके बाद से ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह चुनाव लड़ सकती हैं. दो अक्टूबर को आम आदमी पार्टी ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें चाहत पांडे को उम्मीदवार बना दिया गया है.
मां की इच्छा थी पॉलिटिशियन बनना
टीवी सीरियल 'दुर्गा: माता की छाया' से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस चाहत अब पोलटिक्स की छाया में बढ़ती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए के इंटरव्यू में बताया कि वो अब अपने पोलिटिकल करियर को आगे ले जाना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने बताया मैं अपने एक्टिंग करियर को छोड़ नहीं रहीं हूं बस कुछ समय के लिए ब्रेक दे रहीं हूं. चाहत के पोलटिक्स ज्वाइन करने के कई कारण बताए जा रहे हैं मगर एक्ट्रेस ने पोलटिकल पार्टी ज्वाइन करने पर कहा कि ये उनकी मां का सपना था की वो पॉलिटिशियन बनें. एक्ट्रेस को इस फील्ड में शुरू से दिलचस्पी थी और इसीलिए उन्होंने पार्टी ज्वाइन करने का फैसला किया.
चाहत पांडे का टेलीविजन वर्कफ्रंट
बता दें कि चाहत पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी. एक्ट्रेस पहली बार 'पवित्र बंधन' सीरियल में नजर आई थी. चाहत को 'राधा' के रोल के लिए चुना गया था जिसे उन्होंने बखूबी निभाया भी था. बाद में चाहत ने साल साल 2019 में ‘हमारी बहू सिल्क’ में लीड रोल निभाया था. हमारी बहु सिल्क के बाद एक्ट्रेस ने ‘दुर्गा-माता की छाया’ और ‘नाथ जेवर या जंजीर’ जैसे शोज से खूब नाम कमाया.
दमोह विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव
चाहत पांडे अब दमोह विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं. दमोह विधानसभा एक वक्त बीजेपी पार्टी के खेमे में आता था. बीजेपी के दिग्गज नेता जयंत मलैया यहां से 1990 से 2013 तक लगातार विधायक रहे थे. अब देखना होगा कि चाहत आम आदमी पार्टी के लिए कितने वोट लाती हैं. एक्ट्रेस अपने एक्टिंग करियर को भी आगे कंटिन्यू करेंगी.
इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan स्टारर 'स्वदेश' की एक्ट्रेस गायत्री जोशी की कार का हुआ एक्सीडेंट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.